Fri, 31 Oct 2025 10:29:56 - By : Tanishka upadhyay
आगरा: 31 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म द ताज स्टोरी को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने बड़ा ऐलान किया है। संगठन ने शहर के प्रमुख सिनेमा हॉल्स जैसे मेहर सिनेमा और संजय टॉकीज सहित अन्य थिएटरों में पहले शो के लिए 100 टिकट मुफ्त देने की घोषणा की है। इसके साथ ही दर्शकों को कोल्ड ड्रिंक और चिप्स भी दिए जाएंगे। संगठन ने यह भी कहा कि पहले शो में शामिल होने वाले लोगों के आने-जाने का पूरा खर्च भी महासभा द्वारा उठाया जाएगा। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि इच्छुक लोग आसानी से संपर्क कर सकें और अपनी बुकिंग सुनिश्चित कर सकें।
हिंदू महासभा ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग भी उठाई है। इसके लिए संगठन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है। संगठन का कहना है कि यह फिल्म ताजमहल की ऐतिहासिक सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करती है और इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी है। महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने कहा कि उन्होंने पहले भी ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराया था और जलाभिषेक किया था। उनके अनुसार यह फिल्म तेजोमहालय की सच्चाई को सामने लाने में एक अहम कदम साबित होगी।
मीरा राठौर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लोग इस फिल्म को देखें और तेजोमहालय की सच्चाई जानें। उन्होंने कहा कि यदि इस सच्चाई को उजागर करने के लिए उन्हें दोबारा जेल भी जाना पड़े तो वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। संगठन से जुड़े संजय जाट ने बताया कि फिल्म में ताजमहल के नीचे मौजूद 22 बंद कमरों को खोलने की मांग को प्रमुख रूप से दिखाया गया है। जब उनसे पूछा गया कि यह फिल्म विवादों में क्यों है, तो उन्होंने कहा कि जो लोग सही इतिहास दिखाते हैं, वही कुछ लोगों को विवादित लगते हैं, उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा हो या काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी का मामला, शुरुआत में हर सच्चाई को विवाद का रूप दिया गया।
संगठन का कहना है कि फिल्म द ताज स्टोरी ताजमहल के इतिहास को नए दृष्टिकोण से पेश करती है और दर्शकों को तथ्यों पर आधारित सोच के लिए प्रेरित करेगी, महासभा के अनुसार यदि तेजोमहालय की सच्चाई सामने आती है तो यह सनातन संस्कृति की ऐतिहासिक पहचान को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म देखने वाले लोग अपने विचारों में बदलाव लाएंगे और भारत के इतिहास को नए नजरिए से देखेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन देने वालों में मीना दिवाकर, सौरभ शर्मा, विशाल कुमार, नंदू भाई, विपिन राठौर, मनीष कुमार, हीरा देवी और निशा ठाकुर शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री नीतेश भारद्वाज ने की। संगठन का कहना है कि फिल्म के प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन को भी सतर्क रहना चाहिए ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। फिल्म द ताज स्टोरी शुक्रवार को देशभर के कई शहरों में रिलीज की जाएगी। आगरा के मेहर सिनेमा और संजय टॉकीज में पहले शो के दौरान हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। संगठन का मानना है कि यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं बल्कि इतिहास के उस अध्याय को उजागर करने का प्रयास है जिसे लंबे समय से दबाया गया है।