दिल्ली: पार्किंग विवाद पर बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग विवाद को लेकर फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या हो गई।

Fri, 08 Aug 2025 08:58:28 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की जंगपुरा-भोगल लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग को लेकर हुई तकरार इतनी तीखी हो गई कि इसके परिणामस्वरूप फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने जांच में दो लोगों को हिरासत में लिया और कथित हत्या के हथियार को जब्त कर लिया है।

परिवार और पुलिस के बयानों के अनुसार, जिस समय यह झड़प हुई वह रात लगभग 9:30–11 बजे के बीच था। आसिफ ने घर के मुख्य गेट के बाहर खड़ी एक स्कूटी हटाने के लिए कहा तो विवाद बढ़ गया। कुछ समय के बाद वही व्यक्ति अपने परिजन के साथ लौट आए और कथित रूप से तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल आसिफ को पास के अस्पताल (नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, ईस्ट ऑफ कैलाश) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, कुछ रिपोर्टों में आरोपियों के भाई बताए जाने वाले दो व्यक्तियों के नाम भी सार्वजनिक हुए हैं। पुलिस ने शव परीक्षण व आगे की जांच शुरू कर दी है तथा हत्या में प्रयुक्त कहा जा रहा हथियार जब्त कर लिया गया है। स्वतंत्र जांच जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी व गवाहों के बयान ले रही है।

मृतक की पत्नी और परिजन बताते हैं कि पार्किंग को लेकर आसिफ और आरोपियों के बीच पहले भी पहले झगड़े हो चुके थे और पारिवारिक स्त्रोतों का कहना है कि यह विवाद पहले से तनता हुआ मामला था। आसिफ के चाचा (हुमा कुरैशी के पिता) ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक मामूली मांग पर बहस बढ़ कर जानलेवा हो गई। परिवार आरोप लगा रहा है कि हमलावरों ने जानबूझकर हमला किया।

दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच तेज कर दी है। आरोपियों के मोबाइल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद पड़ोसी व परिवारिक सदस्य मीडिया से बात कर रहे हैं। न्यायिक प्रक्रिया के अनुरूप आगे की खबरें पुलिस बयानों व अदालत के रिकार्ड पर निर्भर रहेंगी।

दिल्ली: INDIA गठबंधन का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, मतदाता सूची पर जताया विरोध

चंदौली: 18 वर्षीय दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भदोही: दिल्ली से बिहार जा रही एंबुलेंस कंटेनर से टकराई दो महिलाओं की मौत

बलिया: अतरडरिया हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी ने रची थी खौफनाक साजिश

प्रयागराज: 24 नॉनस्टॉप ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा