आईआईटी बीएचयू में दर्दनाक हादसा, छात्र अभिषेक उपाध्याय की स्कूटी से फिसलकर मौत

आईआईटी बीएचयू कैंपस में स्कूटी से फिसलने से छात्र अभिषेक उपाध्याय की हुई मौत, सिर में चोट लगने से गई जान

Wed, 26 Nov 2025 10:43:58 - By : Shriti Chatterjee

आईआईटी बीएचयू के छात्र अभिषेक उपाध्याय की देर रात कैंपस में हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार रात लगभग दस बजकर पंद्रह मिनट पर धनराज गिरी हॉस्टल के पास हुई जब वह अपनी स्कूटी से हैदराबाद गेट की ओर जा रहे थे। स्कूटी अचानक फिसल गई और अभिषेक बगल की ओर गिर पड़े जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। उनके साथ बैठे दोस्त को मामूली चोट आई। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से अभिषेक को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभिषेक ने हेलमेट नहीं लगाया था क्योंकि वह इसे कैंपस का सुरक्षित मार्ग मानते थे।

अभिषेक सुंदरपुर के रहने वाले थे और फॉर्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग विभाग में आईडीडी के पांचवें वर्ष के छात्र थे। वे राजपुताना हॉस्टल में रहते थे और दोस्तों के अनुसार संगठन और गतिविधियों में काफी सक्रिय रहते थे। जल्द ही शुरू होने वाली कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए उन्होंने आवेदन कर दिया था और इसकी तैयारी भी कर रहे थे। अचानक हुई इस घटना ने उनके बैच के छात्रों और पूरे संस्थान को गहरे दुख में डाल दिया है।

आईआईटी बीएचयू प्रशासन और छात्रों ने सोशल मीडिया पर अभिषेक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। संस्थान ने लिखा कि बीती रात एक दुर्घटना में अभिषेक उपाध्याय को खो देना पूरे समुदाय के लिए गहरा आघात है। इतनी कम उम्र में सपनों और उम्मीदों से भरी एक जिंदगी का इस तरह अंत होना बेहद दुखद है। प्रशासन ने कहा कि यह घटना हमें याद दिलाती है कि जीवन कितना नाजुक है। अभिषेक की सकारात्मक सोच और मेहनत हमेशा छात्रों को प्रेरित करती रहेगी। संस्थान ने परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहने की बात कही है।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित