वाराणसी: बीएचयू में छात्रों के बीच फिर टकराव, आईआईटी छात्र पर बेल्ट से हमला

वाराणसी के बीएचयू में आईआईटी छात्र पर बेल्ट से हमला हुआ, जिससे परिसर में छात्रों के बीच तनाव बढ़ गया है।

Fri, 12 Sep 2025 11:59:37 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक बार फिर छात्रों के बीच टकराव देखने को मिला। आरोप है कि आईआईटी बीएचयू के एक छात्र पर बेल्ट से हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब छात्र अपने दोस्तों के साथ विश्वनाथ मंदिर की ओर आईआईटी बीएचयू लिखा हुआ टी शर्ट पहनकर जा रहा था। अचानक कुछ छात्रों ने उसे रोककर विवाद शुरू कर दिया और बेल्ट से हमला कर दिया। घायल छात्र को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, यह छात्र भू भौतिकी विभाग के पास स्थित खनन इंजीनियरिंग विभाग से क्लास करने के बाद लौट रहा था। इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद कुछ छात्रों से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में बिड़ला हॉस्टल के छात्र शामिल थे।

विश्वविद्यालय परिसर में आईआईटी और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच यह टकराव नया नहीं है। करीब दस दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच तनाव हुआ था। उस समय जन्मदिन की पार्टी मना रहे बिड़ला हॉस्टल के छात्रों ने एक आईआईटी छात्र को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद अचानक बड़ी संख्या में करीब चार सौ आईआईटी छात्र दौड़ते हुए बिड़ला हॉस्टल की ओर पहुंचे थे, लेकिन वहां मुंह बांध कर निकले छात्रों और पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर लाठियां भांजी।

छात्रों के बीच यह रंजिश पिछले दस दिनों से बनी हुई है। आईआईटी छात्रों का कहना है कि बिड़ला हॉस्टल के सामने से गुजरने पर अक्सर उन्हें रोककर परेशान किया जाता है। वहीं इस बार हुई घटना ने एक बार फिर दोनों गुटों के बीच तनाव को बढ़ा दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। हालांकि अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी भी छात्र के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के बाद परिसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और छात्रों में नाराजगी देखी जा रही है।

वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर चार युवक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी: प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश, ग्रामीणों को मिली राहत

वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर

सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल

वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने वकील से की अभद्रता, पुलिस विभाग पर उठे सवाल