वाराणसी: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया शुरू, 69 पदों पर होगी स्पर्धा

वाराणसी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के 69 पदों पर चुनाव प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई, डॉक्टरों में उत्साह है।

Mon, 24 Nov 2025 11:01:17 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई। आईएमए वाराणसी शाखा में इस बार कुल उनहत्तर पदों पर डॉक्टर चुनावी मैदान में उतरेंगे। सुबह से ही संगठन के परिसर में बनाए गए चुनाव कार्यालय में डॉक्टरों की आवाजाही बढ़ गई जहां नामांकन पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई। यह वितरण आज से 29 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद छह दिसंबर तक इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। चुनाव को लेकर डॉक्टरों में इस बार खासा उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि कई अहम पदों पर नई टीम बनने की संभावना है।

चुनाव अधिकारी डॉ अजीत सैगल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आठ दिसंबर तक सभी पत्रों की जांच कर वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहता है तो इसके लिए दस दिसंबर की शाम पांच बजे तक का समय तय किया गया है। इसके बाद अंतिम सूची तैयार कर दी जाएगी जिसमें वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो चुनावी मुकाबले में रहेंगे। इस बार अध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष और सचिव जैसे प्रमुख पदों के साथ कुल चौदह मुख्य पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इन पदों में अध्यक्ष एक, उपाध्यक्ष तीन, संयुक्त सचिव दो, वित्त सचिव, वैज्ञानिक सचिव, जनसंपर्क सचिव, सोशल सेक्रेटरी, लाइब्रेरी सेक्रेटरी, प्रॉपर्टी सेक्रेटरी और इंटरनल ऑडिटर के एक एक पद शामिल हैं।

इसके अलावा एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर के इक्कीस और स्टेट काउंसिल प्रतिनिधि के चौवालीस पदों पर भी मतदान होगा। इन प्रतिनिधि पदों पर भी काफी डॉक्टर अपनी दावेदारी पेश करने की तैयारी में हैं जिससे मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है। अंतिम चरण में 21 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा और उसी दिन शाम छह बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव आयोग की टीम ने बताया कि परिणाम घोषणा की तैयारी भी उसी दिन की जाएगी ताकि नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया बिना किसी देरी के पूरी हो सके। आईएमए वाराणसी के इस चुनाव को शहर के चिकित्सा समुदाय की आने वाली नीतियों और गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यही टीम अगले कार्यकाल में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, आयोजन और चिकित्सकों से संबंधित मुद्दों पर दिशा तय करेगी।

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में अवैध वसूली, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

कानपुर में किशोर ने बेकाबू कार से 10 बाइक रौंदी, बाप-बेटी को टक्कर मारी, हालत गंभीर

मीरजापुर: जिंदा अभियुक्त को मृत दिखाकर गुमराह करने का आरोप, दरोगा और प्रधान को नोटिस

वाराणसी: कफ सिरप तस्कर शुभम के माफिया लिंक की जांच, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय

वाराणसी: दीनदयाल अस्पताल में महिला मरीज से वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, कमेटी ने की पुष्टि