वाराणसी: जापानी पर्यटकों से बदसलूकी पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कहा शर्मनाक

वाराणसी में जापानी पर्यटकों से अभद्रता पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कड़ा संज्ञान लिया, घटना को शर्मनाक बताया।

Tue, 30 Dec 2025 12:34:39 - By : Palak Yadav

वाराणसी के गंगा घाट पर 25 दिसंबर को जापानी पर्यटकों के साथ हुई अभद्रता की घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कड़ा संज्ञान लेते हुए घटना को अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है और काशी जैसी पवित्र और सांस्कृतिक नगरी की छवि को गहरी चोट पहुंचाती है।

अजय राय ने कहा कि अतिथि देवो भवः की परंपरा वाली काशी में इस तरह की नफरत और बदसलूकी किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस शहर को पूरी दुनिया आध्यात्म संस्कृति और सहिष्णुता के केंद्र के रूप में जानती है और जो देश के प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है वहां विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केवल सांता क्लॉज की टोपी पहनने पर जापानी पर्यटकों से बदसलूकी किया जाना यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून का डर समाप्त हो चुका है और भीड़तंत्र हावी हो रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में असामाजिक तत्वों को खुली छूट दी जा रही है जिसके कारण पहले अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया गया और अब विदेशी पर्यटक भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी और सारनाथ अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन सर्किट के प्रमुख केंद्र हैं जहां हर साल हजारों विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसी घटनाएं न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और भारत की संस्कृति पर्यटन और अतिथि सत्कार की परंपरा पर सीधा हमला हैं।

अजय राय ने सरकार से मांग की कि वाराणसी के घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों को बख्शा गया तो यह भविष्य में ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने जैसा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे किसी भी देशी या विदेशी पर्यटक के साथ इस तरह की शर्मनाक घटना न हो।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार इस मामले में चुप्पी साधे रहती है तो यह माना जाएगा कि वह अराजक तत्वों को संरक्षण दे रही है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में शांति सद्भाव और कानून के राज की बहाली के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है और अब समय आ गया है कि समाज के सभी वर्ग मिलकर नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़े हों ताकि काशी अपनी सांस्कृतिक गरिमा और पहचान को बनाए रख सके।

नए साल पर काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, बना सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र

पनकी धाम रेलवे स्टेशन पर 30 ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कीं, मचा हड़कंप

अयोध्या: श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ, धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ

वाराणसी: जापानी पर्यटकों से बदसलूकी पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कहा शर्मनाक