जौनपुर दीवानी न्यायालय में भीषण आग, कई वकीलों के चैंबर जलकर खाक

जौनपुर के दीवानी न्यायालय परिसर में गुरुवार देर रात आग लगने से वकीलों के कई चैंबर जलकर राख हुए, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह।

Fri, 07 Nov 2025 11:56:10 - By : Trishikha pal

जौनपुर: में दीवानी न्यायालय परिसर गुरुवार देर रात आग की घटना से हड़कंप मच गया। आग के कारण कई वकीलों के चैंबर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। घटना के बाद दीवानी अधिवक्ता संघ ने आपातकालीन बैठक बुलाई और जनपद न्यायाधीश से अनुरोध किया कि प्रभावित वकीलों और वादकारियों की अनुपस्थिति में कोई भी प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।

आग एसीजीएम प्रथम कार्यालय के सामने लगी थी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बार के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान बार के कर्मचारी मोहम्मद शकील, चौकीदार अहमद, मंत्री रण बहादुर यादव एडवोकेट और एएसजे-2 सहित कई दर्जन कर्मचारी मौजूद रहे।

आग ने वकीलों के चैंबरों में रखी कुर्सियां, मेज, तखत और महत्वपूर्ण कागजात पूरी तरह नष्ट कर दिए हैं। इससे वकीलों के नियमित कामकाज में बड़ी बाधा उत्पन्न हुई है। जिन वकीलों के चैंबर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनमें राम समुझ यादव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मयाशंकर यादव, अजीत कुमार सिंह और रणंजय सिंह शामिल हैं।

दीवानी अधिवक्ता संघ ने प्रभावित वकीलों के लिए आवश्यक मदद उपलब्ध कराने और न्यायालय से सहयोग की अपील की है। न्यायालय प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त संपत्ति की मरम्मत और वकीलों के कामकाज की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण