जौनपुर दीवानी न्यायालय में भीषण आग, कई वकीलों के चैंबर जलकर खाक

जौनपुर के दीवानी न्यायालय परिसर में गुरुवार देर रात आग लगने से वकीलों के कई चैंबर जलकर राख हुए, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह।

Fri, 07 Nov 2025 11:56:10 - By : Trishikha pal

जौनपुर: में दीवानी न्यायालय परिसर गुरुवार देर रात आग की घटना से हड़कंप मच गया। आग के कारण कई वकीलों के चैंबर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। घटना के बाद दीवानी अधिवक्ता संघ ने आपातकालीन बैठक बुलाई और जनपद न्यायाधीश से अनुरोध किया कि प्रभावित वकीलों और वादकारियों की अनुपस्थिति में कोई भी प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।

आग एसीजीएम प्रथम कार्यालय के सामने लगी थी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बार के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान बार के कर्मचारी मोहम्मद शकील, चौकीदार अहमद, मंत्री रण बहादुर यादव एडवोकेट और एएसजे-2 सहित कई दर्जन कर्मचारी मौजूद रहे।

आग ने वकीलों के चैंबरों में रखी कुर्सियां, मेज, तखत और महत्वपूर्ण कागजात पूरी तरह नष्ट कर दिए हैं। इससे वकीलों के नियमित कामकाज में बड़ी बाधा उत्पन्न हुई है। जिन वकीलों के चैंबर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनमें राम समुझ यादव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मयाशंकर यादव, अजीत कुमार सिंह और रणंजय सिंह शामिल हैं।

दीवानी अधिवक्ता संघ ने प्रभावित वकीलों के लिए आवश्यक मदद उपलब्ध कराने और न्यायालय से सहयोग की अपील की है। न्यायालय प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त संपत्ति की मरम्मत और वकीलों के कामकाज की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित