Wed, 05 Nov 2025 13:13:54 - By : Tanishka upadhyay
जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर महरुपुर गांव के पास मंगलवार रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा उस समय हुआ जब एक डीसीएम वाहन ने डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही डीसीएम चालक तथा ट्रक के खलासी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाराणसी की ओर जाने वाली लेन पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार, मृत डीसीएम चालक की पहचान रामअचल 36 वर्ष निवासी मकूनपुर, सुल्तानपुर के रूप में हुई है। वह गोविंद का पुत्र था और वाराणसी से सामान लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि महरुपुर गांव के पास वाहन चलाते समय उसे झपकी आ गई। इसी दौरान डीसीएम डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा पहुंचा और सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक रामअचल की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, ट्रक का खलासी जहूर अहमद मलिक, जो जम्मू का निवासी था, ने डीसीएम को अपनी ओर आते देख खुद को बचाने की कोशिश में चलती ट्रक से छलांग लगा दी। दुर्भाग्यवश वह सड़क पर गिरा और उसकी भी मौके पर मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर जफराबाद थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया और राजमार्ग पर लगे जाम को हटवाने के लिए तत्काल यातायात को डायवर्ट किया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे हटाने के बाद आवागमन सामान्य हो सका।
पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुर्घटना का मुख्य कारण चालक की झपकी थी। वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया और परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों के लिए पर्याप्त विश्राम व्यवस्था और सुरक्षा मानक कितने जरूरी हैं।