कानपुर में बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, फेसबुक पोस्ट पर उठ रहे सवाल

कानपुर में 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी ने पंखे से लटककर जान दी, आत्महत्या से पहले की फेसबुक पोस्ट पर पुलिस जांच जारी है.

Thu, 13 Nov 2025 12:17:53 - By : Garima Mishra

कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में बुधवार शाम एक 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी ने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। घटना से पहले वह अपनी फेसबुक आईडी पर एक स्टोरी पोस्ट कर गया, जिसमें लिखा था कि अपने दुख का कारण हम खुद हैं। Accept the Situation and Say... चलो यह भी ठीक है। उसकी यह पोस्ट अब जांच के दायरे में है क्योंकि वह कुछ ही घंटों बाद मृत मिला।

पुलिस के अनुसार अतुल रैकवार मूलरूप से महोबा में डीएम आवास के पास का रहने वाला था। वह पिछले तीन वर्षों से रावतपुर स्थित केशवपुरम में किराए पर रह रहा था और कानपुर की एक प्राइवेट बैंक में बीमा विभाग में काम कर रहा था। परिवार में मां किरण और दो छोटे भाई अंशुल व प्रिंशुल हैं। उसके पिता का तेरह वर्ष पहले बीमारी के चलते निधन हो चुका है।

बुधवार सुबह सात बजे अतुल ने अपनी मां से फोन पर बात की थी और नींद न आने की शिकायत की थी। परिवार ने उसे घर आने की सलाह दी, लेकिन उसने कार्यभार अधिक होने की बात कहकर मना कर दिया। दोपहर में जब उसके भाइयों ने कॉल किया, तो उसने फोन नहीं उठाया। परिवार को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने अतुल के दोस्त अभिषेक को उसके कमरे पर भेजा।

अभिषेक जब कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने खिड़की से अंदर झांककर देखा। अतुल पंखे से लटका हुआ था। उसने तुरंत मकान मालिक, परिजनों और डायल 112 को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सटीक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल जांच के बाद ही लग सकेगा। पुलिस फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई स्टोरी को भी जांच का हिस्सा बना रही है।

रावतपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई तय होगी। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। सभी लोग इस बात से हैरान हैं कि हमेशा शांत रहने वाला अतुल अचानक ऐसा कदम कैसे उठा सकता है।

काशी: खेसारी लाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा, प्रशंसकों की लगी भीड़

राजभवन परिसर का प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड, दसवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध

योगी ने धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का किया शुभारंभ, 517 गांवों के विकास का संकल्प

आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास पीट-पीटकर हत्या, गांव में हड़कंप

हंडिया में डिघरी पुलिया टूटी, नहर में ट्रैक्टर गिरने से चालक की दर्दनाक मौत