Sun, 09 Nov 2025 15:34:56 - By : Tanishka upadhyay
कानपुर में एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन लड़की के भाइयों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने युवक को लाठी डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना रावतपुर के गोपाल टावर चौराहे के पास शनिवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि मृतक लकी, जो रावतपुर के गोपाल टावर बंजारन बस्ती में रहने वाले सब्जी दुकानदार राजबहादुर का इकलौता बेटा था, दादानगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। लकी का जयप्रकाश नगर कच्ची बस्ती में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के बीच लंबे समय से बात हो रही थी और युवती लकी के घर भी आती-जाती थी।
युवती के भाई रोहित चौहान को यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था। इस वजह से वह कई बार लकी से झगड़ा भी कर चुका था। शनिवार रात करीब सवा बारह बजे लकी गोपाला टावर चौराहे के पास अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। तभी रोहित चौहान अपने चार साथियों के साथ दो बाइकों पर वहां पहुंचा और अचानक लकी पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी थी कि लकी जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी हालत गंभीर हो गई। आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई।
हमलावर युवक को धमकाते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पर चिताेपुर थाना पुलिस पहुंची और घायल लकी को परिजनों की मदद से कार्डियोलॉजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके की जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखा कि आरोपित रोहित और उसके साथी लकी पर हमला कर भाग रहे हैं।
एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी रोहित चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में शामिल अन्य साथियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी पुरानी रंजिश का नतीजा है।
इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि देर रात हुए इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने सभी आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है।