Sun, 02 Nov 2025 15:44:16 - By : Tanishka upadhyay
कानपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्यार में धोखा मिलने से आहत एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर इलाके की है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय साहिल भल्ला के रूप में हुई है, जो पेशे से फुटवियर की दुकान में काम करता था। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले साहिल ने अपनी मां को फोन कर आखिरी बार बात की और कहा कि मां मुझे माफ करना, मैं अब मरने जा रहा हूं, मैंने जहर खा लिया है। यह सुनते ही परिवार के लोग घबरा गए और उसकी तलाश में निकल पड़े।
परिवार की बेटी मानसी अपने चचेरे भाई के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने लव गार्डन से साहिल को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। पहले उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
साहिल के पिता चंद्र भल्ला ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह शनिवार की शाम घर लौटा था। उसने मां से 100 रुपए मांगे और यह कहकर निकल गया कि कुछ जरूरी काम है। घर से निकलने के कुछ देर बाद ही उसने करीब दो किलोमीटर दूर लव गार्डन में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसने अपनी मां को फोन कर पूरी बात बताई।
परिवार के लोगों ने जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन जहर शरीर में फैल चुका था।
चकेरी पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि साहिल का किसी लड़की से प्रेम संबंध था और हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक इस रिश्ते को लेकर मानसिक तनाव में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद परिवार से औपचारिक बयान लिए जाएंगे ताकि आत्महत्या की असली वजह स्पष्ट हो सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, साहिल एक शांत स्वभाव का युवक था और अक्सर अपने काम में व्यस्त रहता था। उसकी मौत से इलाके में गम और सदमे का माहौल है।