कोटा: पूर्व सरपंच अर्जुन गुंजल की गाड़ी चलाते समय हार्ट अटैक से मौत, वाहन बेकाबू

कोटा में पूर्व सरपंच अर्जुन गुंजल का गाड़ी चलाते समय अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

Wed, 05 Nov 2025 13:54:43 - By : Tanishka upadhyay

कोटा शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार 4 नवंबर दोपहर करीब 3 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। बोराबास के पूर्व सरपंच और वर्तमान प्रशासक अर्जुन गुंजल, उम्र लगभग 55 वर्ष, की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के समय वे अपनी फॉर्च्यूनर कार खुद चला रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी ओर उतर गई। आसपास मौजूद लोगों को पहले लगा कि वाहन चालक ने नशे की हालत में गाड़ी चढ़ा दी है, लेकिन जब लोग पास पहुंचे तो अर्जुन गुंजल को बेसुध पाया गया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गुंजल के रिश्तेदार भरत गुर्जर ने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ थे और मंगलवार सुबह किसी काम से कोटा आए थे। घटना से कुछ घंटे पहले उन्हें हल्की उल्टी हुई थी, तब उन्होंने गैस की समस्या बताकर बात को हल्के में लिया और निकल गए। कुछ ही देर बाद एरोड्रम रोड पर यह हादसा हो गया। राहगीर रविंद्र सिंह, जो घटना स्थल के पास से गुजर रहे थे, ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो फॉर्च्यूनर के चारों ओर भीड़ लगी थी। लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे और किसी ने कहा कि गाड़ी चालक ने शराब पी रखी है। सिंह ने गाड़ी के पीछे गुंजल नाम देखा और तुरंत अपने परिचित रूपचंद गुंजल को फोन किया। रूपचंद ने पहचान ली कि यह अर्जुन गुंजल की ही गाड़ी है। इसके बाद सिंह ने अर्जुन के बेटे को भी सूचना दी।

लोगों की मदद से गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और अर्जुन गुंजल को बाहर निकाला गया। राहगीरों ने मौके पर ही उनकी छाती दबाकर और मुंह से सांस देकर उन्हें बचाने की कोशिश की। सिंह ने बताया कि उस समय अर्जुन का हाथ सीने पर था और गर्दन झुकी हुई थी। उन्हें अस्पताल ले जाने वाले चीरज शर्मा ने बताया कि अर्जुन उनकी गोद में थे और शुरू में उनकी सांसें चल रही थीं, लेकिन जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल में डॉक्टर पलकेश अग्रवाल ने बताया कि टीम ने काफी देर तक सीपीआर दिया और हर संभव प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अर्जुन गुंजल अपने क्षेत्र में सक्रिय जनसेवक माने जाते थे और उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें ग्राम पंचायत का प्रशासक बनाया गया था। उनके अचानक निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी