वाराणसी: लंका पुलिस ने CEIR पोर्टल से दस गुम हुए मोबाइल मालिकों को लौटाए, खुश हुए लोग

वाराणसी में लंका पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से दस गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी लौट आई है।

Mon, 01 Dec 2025 20:47:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: लंका थाना पुलिस ने तकनीक और सतर्कता का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए दस गुमशुदा मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंप दिए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले में गुम हुए मोबाइलों की खोज अभियान के तहत CEIR पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों का लोकेशन ट्रैक किया गया। प्रभारी निरीक्षक लंका, राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने कई परिवारों और युवाओं के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटा दी।

शनिवार को लंका पुलिस टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से शिकायत पर दर्ज किए गए दस मोबाइलों को सफलतापूर्वक बरामद किया। इसके बाद रविवार को मोबाइल स्वामियों को थाने पर बुलाया गया, जहाँ औपचारिक रूप से उनके फोन उन्हें वापस सौंपे गए। मालिक अपने मोबाइल पाकर भावुक हो उठे और पुलिस की इस पहल की सराहना की।

प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि CEIR पोर्टल अब मोबाइल खोज का एक मजबूत माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो वह अपने निकटतम थाने में शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ www.ceir.gov.in पोर्टल पर भी आवेदन दर्ज कर सकता है। पोर्टल पर मोबाइल बिल और पुलिस शिकायत अपलोड कर देने से, फोन में कोई दूसरी सिम लगाए जाने पर सिस्टम स्वतः जानकारी शिकायतकर्ता और संबंधित थाना को भेज देता है। इससे मोबाइल बरामदगी की प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक तेज़ और प्रभावी हो गई है।

मोबाइल बरामदगी में सक्रिय भूमिका निभाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, उप निरीक्षक नीरज कुमार, कांस्टेबल वरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल चंदन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीम की तत्परता और तकनीकी दक्षता की बदौलत पुलिस की छवि और मजबूत हुई है।

इस पहल ने एक बार फिर साबित किया है कि यदि शिकायत समय पर दर्ज हो और तकनीक का सही उपयोग किया जाए, तो शहर की कानून व्यवस्था आम जनता को उसका खोया सामान वापस दिलाने में पूरी तरह सक्षम है। वाराणसी पुलिस का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य थानों के लिए भी प्रेरणादायी मिसाल है।

यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस प्रणाली में बड़ा बदलाव, आज से निजी एजेंसियां लेंगी जिम्मेदारी

वाराणसी: रोहनिया पुलिस ने 3.596 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

वाराणसी: लंका पुलिस ने CEIR पोर्टल से दस गुम हुए मोबाइल मालिकों को लौटाए, खुश हुए लोग

वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नाबालिग का अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी: बढ़ते अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त, लोग सड़कों पर चलने को मजबूर