आजमगढ़: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा, तहसील में मची अफरातफरी

आजमगढ़ के मेंहनगर में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल राजेश मौर्य को जमीन संबंधी कार्य हेतु 5 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा।

Wed, 03 Sep 2025 21:03:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

आजमगढ़: मेंहनगर तहसील के गोपालपुर क्षेत्र में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। टीम ने यहां तैनात लेखपाल राजेश मौर्य को जमीन संबंधी मामले में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों के बीच हलचल तेज हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुर गांव निवासी सूर्यबली ने आरोप लगाया था कि लेखपाल राजेश मौर्य उनकी जमीन से जुड़े काम में जानबूझकर देरी कर रहे थे और काम आगे बढ़ाने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि कई दिनों तक उन्हें चक्कर लगवाने के बाद भी काम नहीं हो रहा था, जिससे वे बेहद परेशान हो गए। अंततः उन्होंने एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ से संपर्क कर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पूरी योजना बनाई। इसके तहत सूर्यबली को केमिकल लगे नोट सौंपे गए और तय समय पर उन्हें लेखपाल को देने के लिए भेजा गया। जैसे ही राजेश मौर्य ने शिकायतकर्ता से पैसे स्वीकार किए, टीम ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया। तत्पश्चात अधिकारियों ने उनके हाथ धुलवाए, जिसमें रासायनिक निशान साफ तौर पर सामने आ गए।

इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी सकते में आ गए। वहीं, कुछ लेखपालों ने इस ऑपरेशन को लेकर असंतोष जताया और इसे साजिश करार देते हुए विरोध किया। हालांकि एंटी करप्शन टीम का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह सबूतों और शिकायतकर्ता के सहयोग के आधार पर की गई है।

गिरफ्तार किए गए लेखपाल को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के साथ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

धर्म नगरी काशी में 34 साल बाद चंद्रग्रहण से पहले हुई दोपहर की गंगा आरती, दिखा अद्भुत नजारा

मिर्जापुर में उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर

लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज

वाराणसी बना प्रदेश का पहला शहर, अवैध विज्ञापनों पर हाईटेक AI वाहन से होगी कार्रवाई।

वाराणसी: आपके विधायक आपके द्वार अभियान के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क