Sat, 22 Nov 2025 15:26:04 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहरा डीह गांव में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत शनिवार से की गई, जिसके तहत बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। यह अभियान चुनाव विभाग के निर्देश पर चलाया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता बढ़े और वोटर लिस्ट में आवश्यक सुधार समय पर हो सके।
बीएलओ प्रत्येक परिवार को दो दो प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें परिवार से संबंधित जानकारियां जैसे नाम, उम्र, पता और आधार कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करने को कहा गया है। अधिकारियों का कहना है कि सही और अपडेटेड जानकारी ही मतदाता सूची को सटीक बनाती है, इसलिए ग्रामीण इन प्रपत्रों को ध्यान से भरें और समय से जमा करें।
सत्यापन के दौरान बीएलओ ग्रामीणों को यह भी समझा रहे हैं कि यदि किसी सदस्य का नाम सूची में छूट गया है या परिवार में कोई नया मतदाता जुड़ा है, तो उसकी सही जानकारी प्रपत्र में दी जाए। इसी तरह जिन लोगों का पता बदला है, उन्हें भी अपना नया पता दर्ज करना होगा ताकि भविष्य में मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
ग्रामीणों ने इस अभियान में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। कई लोगों ने बीएलओ से प्रपत्र लेकर समय पर जमा करने का भरोसा जताया। उनका मानना है कि मतदाता सूची का सही होना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है क्योंकि इससे चुनाव प्रक्रिया पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है।
चुनाव विभाग का कहना है कि इस तरह के अभियान सिर्फ सुधारात्मक कदम नहीं हैं, बल्कि ग्रामीणों को मतदान अधिकार और उसकी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने का एक प्रभावी तरीका भी हैं। विभाग ने उम्मीद जताई है कि गांव में यह सत्यापन कार्य समय पर पूरा होगा और मतदाता सूची में सभी आवश्यक सुधार दर्ज हो जाएंगे।