Mon, 10 Nov 2025 16:36:29 - By : Garima Mishra
लखनऊ: शहर में ऑनलाइन ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यापारी की बेटी से शादी का झांसा देकर साइबर ठगों ने 5.48 लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने खुद को डॉक्टर बताकर युवती से वैवाहिक साइट पर संपर्क किया और कुंडली में मांगलिक दोष बताकर पूजा कराने के नाम पर रकम ऐंठ ली। पीड़ित परिवार ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब खातों और मोबाइल नंबरों की जांच में जुटी है।
पांडु नगर निवासी व्यापारी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए एक लोकप्रिय वैवाहिक साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। कुछ दिनों बाद डॉ. रोनित राय नाम के व्यक्ति से शादी का प्रस्ताव आया। युवक ने प्रोफाइल में दर्ज नंबर पर कॉल की और खुद को दिल्ली का निवासी बताया। इसके बाद उसी नंबर से एक और कॉल आई जिसमें व्यक्ति ने खुद को रोनित का पिता संतोष राय बताया। उसने कहा कि लड़की की कुंडली में मांगलिक दोष है और शादी से पहले विशेष पूजा करनी होगी। उसने एक लाख रुपये की मांग की। व्यापारी ने इस पर भरोसा कर 16 मई को दिए गए बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दी।
इसके बाद ठगों ने दोबारा संपर्क किया और कहा कि पूजा पूरी नहीं हुई, इसके लिए और 2.04 लाख रुपये की आवश्यकता है। तीसरी बार उन्होंने यह कहकर 2.20 लाख रुपये और मंगवाए कि बैंक खाता फ्रीज हो गया है और उसे अनफ्रीज कराने के लिए रकम जरूरी है। इस तरह तीन बार में कुल 5.48 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। रकम मिलते ही ठगों ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इसके बाद व्यापारी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक ठगों ने फर्जी नामों और बैंक खातों का इस्तेमाल किया है। संबंधित खातों को ट्रेस करने के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ठगों ने कई लोगों को वैवाहिक साइट्स पर शादी के नाम पर निशाना बनाया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी ऑनलाइन वैवाहिक प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले व्यक्ति की पूरी जानकारी, पते और पहचान की पुष्टि अवश्य करें।
साथ ही, सिविल लाइंस क्षेत्र में भी एक समान मामला दर्ज हुआ है। वहां की एक युवती से गाजियाबाद निवासी रिशन कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने वैवाहिक साइट के माध्यम से संपर्क किया। उसने खुद को नोएडा स्थित आईटी विभाग में कार्यरत बताया और कुछ महीनों बाद एनजीओ के माध्यम से व्यापार शुरू करने की बात कही। अगस्त में उसने व्यापार में नुकसान का बहाना बनाकर युवती से 10 लाख रुपये की मदद मांगी। युवती ने बैंक लोन लेकर 7.50 लाख रुपये उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़िता ने भी साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है और संबंधित खातों को सीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे ऑनलाइन प्रस्तावों में भावनाओं में आकर निर्णय न लें और किसी भी आर्थिक लेनदेन से पहले उचित सत्यापन करें।