लखनऊ के इंदिरानगर में मकान में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

लखनऊ के इंदिरानगर में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी, दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में काबू पाया।

Mon, 24 Nov 2025 16:35:31 - By : Shriti Chatterjee

लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना करीब साढ़े बारह बजे की बताई जाती है जब घर के अंदर से धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन इंदिरानगर को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर यूनिट एफएसओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और तेजी से राहत कार्य शुरू किया। आग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक कमरे में लगी थी और देखते ही देखते पूरे घर में धुआं फैल गया। घर में वेंटिलेशन कम होने के कारण धुआं और अधिक घना हो गया जिससे फायर टीम को अंदर पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। अग्निशमन कर्मियों ने हौज पाइप फैलाकर आग बुझाने का काम शुरू किया और कमरे की खिड़कियां तथा दरवाजे खोलकर धुआं बाहर निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

सीएफओ अंशु मित्तल ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो शकुंतला शर्मा के मकान के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में आग भयंकर रूप से धधक रही थी और धुआं पूरे मकान में भर गया था। शुरुआती जांच के आधार पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि अग्निशमन विभाग ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि आग के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है और समय पर सूचना मिलने से आग घर के अन्य हिस्सों में फैलने से बच गई।

आग से घर में रखा बहुत सा सामान पूरी तरह जल गया। प्रभावित कमरे में अलमारी, कूलर, एसी, मोबाइल फोन, टीवी, रजाई, गद्दे और कई जरूरी दस्तावेज थे जो आग की लपटों का शिकार हो गए। फायर टीम ने आग बुझाने के बाद कमरे की पूरी जांच की और आसपास के हिस्सों को सुरक्षित बताया। आग के बाद स्थानीय लोगों ने परिवार को सामान हटाने और घर की सफाई में भी मदद की। मकान मालिक परिवार आग बुझने के बाद भी घटना से सदमे में था क्योंकि कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया है।

फिलहाल अग्निशमन विभाग शार्ट सर्किट की संभावना को ध्यान में रखते हुए इसकी तकनीकी जांच कर रहा है और मकान के विद्युत कनेक्शन की भी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। इस घटना ने एक बार फिर घरों में विद्युत सुरक्षा की जरूरत और नियमित जांच के महत्व की तरफ ध्यान खींचा है।

वाराणसी: रिक्शा चालक मंगल केवट ने बदल दी राजघाट पुल की तस्वीर, प्रेरणा बने पीएम मोदी

वाराणसी में 25 नवंबर को सभी मीट-मुर्गा दुकानें रहेंगी बंद, प्रशासन ने जारी किया सख्त आदेश

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन, विले पार्ले में दी गई अंतिम विदाई

उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश

वाराणसी: रामनगर को मिला विकास का नया आयाम, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सीसी मार्ग का किया शिलान्यास