Sat, 06 Dec 2025 11:27:01 - By : Tanishka upadhyay
लखनऊ में पार्किंग सुविधाओं के विकास को गति देने के लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार को अमीनाबाद और कैसरबाग स्थित निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया। शहर के सबसे व्यस्त और कारोबारी क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, ऐसे में इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करना प्रशासन की प्राथमिकता है। नगर आयुक्त ने दोनों स्थानों पर अधिकारियों के साथ निर्माण प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
सबसे पहले वह अमीनाबाद के घंटाघर पार्किंग स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि कार्यों को तय समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने परिसर में पड़े सीएंडडी वेस्ट को तत्काल हटाने और पूरे क्षेत्र में सफाई सुनिश्चित करने को कहा। अमीनाबाद बाजार की घनी आबादी और तंग गलियों को देखते हुए यह पार्किंग परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भी इस परियोजना के शीघ्र निष्पादन और क्षेत्र के सुंदरीकरण के निर्देश दिए थे।
इसके बाद नगर आयुक्त कैसरबाग में स्थित चकबस्त भूमिगत पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पार्किंग क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए ताकि शाम के समय पार्किंग में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा को यह भी निर्देश दिया कि पार्किंग भवन की ऊंचाई से जुड़े तकनीकी बिंदुओं पर एएसआई यानी पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक अनुमतियां प्राप्त की जाएं।
चकबस्त पार्किंग की क्षमता बढ़ाने की योजना पर भी चर्चा की गई। यह भूमिगत पार्किंग आसपास के इलाकों में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यदि क्षमता बढ़ती है तो कैसरबाग और इससे जुड़े प्रमुख मार्गों पर पार्किंग अव्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिल सकता है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने यह स्पष्ट किया कि शहर में पार्किंग ढांचे का विकास सिर्फ एक सुविधा का विस्तार नहीं बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का अहम हिस्सा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तकनीकी और प्रशासनिक आवश्यकताओं को समय पर पूरा किया जाए ताकि परियोजनाओं में कोई देरी न हो। प्रशासन का लक्ष्य है कि इन पार्किंग स्थलों के निर्माण से पुरानी समस्याओं का समाधान हो सके और बाजार क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही अधिक सहज हो।
इन निरीक्षणों से यह संकेत गया है कि नगर निगम शहर की पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गंभीर है और आने वाले महीनों में इन परियोजनाओं से शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।