Tue, 11 Nov 2025 11:18:04 - By : Garima Mishra
लखनऊ: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद लखनऊ में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सोमवार रात से ही शहर के प्रमुख स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों, रेस्टोरेंट्स और शॉपिंग मॉल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
हजरतगंज, चारबाग, गोमतीनगर, आलमबाग, दुबग्गा और अलीगंज सहित कई प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। हजरतगंज चौराहे पर पुलिस ने दुकानों के बाहर खड़ी प्रत्येक गाड़ी की जांच की और चालक से पूछताछ की। एडीसीपी मध्य जितेंद्र दुबे, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने डॉग स्क्वाड की मदद से रेस्टोरेंट्स के बाहर सामान की भी सघन जांच की और लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी देने की अपील की।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की। पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ के साथ दस्तावेज और हस्ताक्षर भी लिए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके। इंदिरानगर और अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा अभियान चलाया गया, जहां लोगों से पूछताछ की गई और संदिग्ध सामान की तलाशी ली गई।
शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच भी की गई। दुबग्गा हाईवे और आलमबाग बस अड्डे पर सभी बसों की डिक्की खोलकर तलाशी ली गई। विधानभवन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की गहन जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
सुरक्षा बलों की सतर्कता और व्यापक चेकिंग के कारण शहर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने बताया कि हाई अलर्ट तब तक जारी रहेगा जब तक खतरे की स्थिति पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती।