Wed, 12 Nov 2025 11:21:20 - By : Shriti Chatterjee
लखनऊ और संयुक्त अरब अमीरात के रस अल खैमाह के बीच हवाई संपर्क एक बार फिर बहाल होने जा रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है कि 8 दिसंबर से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रस अल खैमाह के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। लंबे समय से बंद पड़ी इस उड़ान सेवा के दोबारा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो कामकाज या परिवारिक कारणों से नियमित रूप से यूएई की यात्रा करते हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस उड़ान के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। विमान संख्या आई एक्स 124 लखनऊ से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 9 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरेगा। यह विमान रात 12 बजकर 30 मिनट पर रस अल खैमाह पहुंचेगा। वहीं वापसी की उड़ान आई एक्स 125 रस अल खैमाह से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर लखनऊ सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।
यह उड़ान सेवा उत्तर प्रदेश और खाड़ी देशों के बीच संपर्क को मजबूत करेगी। लखनऊ एयरपोर्ट से अब खाड़ी क्षेत्र के विभिन्न शहरों के लिए सीधी उड़ानों की संख्या बढ़ने लगी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बेहतर विकल्प मिल रहे हैं। रस अल खैमाह यूएई का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक और पर्यटन केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक काम करते हैं।
हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, इस मार्ग के दोबारा शुरू होने से न केवल प्रवासी भारतीयों को फायदा होगा बल्कि व्यापारिक यात्रियों और पर्यटकों के लिए भी सुविधा बढ़ेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उड़ानों की समय-सारणी को इस तरह निर्धारित किया गया है कि लखनऊ और रस अल खैमाह दोनों स्थानों से यात्रा करने वालों को कनेक्टिविटी में आसानी हो।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि इस नई शुरुआत से एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यातायात में इजाफा होगा और क्षेत्रीय स्तर पर पर्यटन व व्यापार को नई गति मिलेगी। दिसंबर से शुरू होने वाली इस उड़ान सेवा के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।