Tue, 08 Jul 2025 14:09:38 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जनपद के दन्नाहार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब ओवरलोड स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा करहल चौराहा स्थित संत रामानुज स्कूल की वैन के सिंहपुर गांव के पास हुआ। वैन में महज सात सीटों की क्षमता थी, लेकिन उसमें 25 बच्चे ठूंसे गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन तेज रफ्तार में थी और बच्चों से ठसाठस भरी हुई थी। ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वह खेतों की ओर जा रहे थे, तभी टाटा मैजिक वैन पास से तेज रफ्तार में निकली। उसमें कुछ बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते दिखाई दिए। कुछ ही दूरी पर पहुँचते ही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की तेज आवाज सुनते ही पास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को निकालने में जुट गए। वैन के शीशे तोड़कर ग्रामीणों ने एक-एक करके सभी बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर भगदड़ और चीख-पुकार का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद वैन चालक मौके से भाग निकला।
बच्चों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बताई गई थी, हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है। जिला अस्पताल में सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गए और अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से वैन को सीधा कराया और मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्कूल वैन की फिटनेस और ओवरलोडिंग की कोई निगरानी नहीं की गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में चलने वाले अधिकांश स्कूल वाहन निर्धारित सीटों से कई गुना अधिक बच्चों को भरकर लाते हैं। वे लगातार इस खतरे की ओर संकेत करते रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को तत्काल सघन जांच अभियान चलाकर ऐसे स्कूल वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जो क्षमता से अधिक बच्चों को ढोते हैं। लोगों ने चेताया कि यदि इस लापरवाही पर समय रहते रोक नहीं लगी, तो भविष्य में और गंभीर हादसे हो सकते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि वैन पलटने से कुल छह बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत पहले नाजुक थी लेकिन अब खतरे से बाहर है। बच्चों की स्थिति पर चिकित्सकों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि बच्चों के अनुसार वैन का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।