मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कीं, मचा हड़कंप

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने सोमवार को छाता और जैत क्षेत्र में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया, अवैध निर्माण पर लगाम लगाने की कवायद तेज।

Tue, 30 Dec 2025 12:54:12 - By : Palak Yadav

मथुरा वृंदावन क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने सोमवार को तीन अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर चलने से अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों में खलबली मच गई और क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। प्राधिकरण की यह कार्रवाई लगातार बढ़ रहे अनधिकृत निर्माण पर रोक लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छाता क्षेत्र में आदर्श कुमार द्वारा श्रीजी बाबा स्कूल के सामने हाईवे के पास करीब पचास हजार वर्गमीटर क्षेत्र में सड़क और नाली का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह प्रमोद और लाखन सिंह द्वारा संस्कृति यूनिवर्सिटी स्थित आंरेज कुंज के पास लगभग तीस हजार वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क और नाली का निर्माण किया जा रहा था। तीसरी कॉलोनी बैकटेश कुमार द्वारा जीएलए यूनिवर्सिटी के सामने मौजा जैत में करीब बारह हजार वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही थी। इन तीनों स्थानों पर बिना अनुमति कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

प्राधिकरण द्वारा पहले ही इन अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए जा चुके थे। आदेश के अनुपालन में सोमवार को सचिव आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राधिकरण का प्रवर्तन दल मौके पर मौजूद रहा और सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना छाता का पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।

सचिव आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के निर्देश पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी और बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ने आम लोगों से अपील की है कि प्लाट या मकान खरीदने से पहले संबंधित कॉलोनी की वैधता की पूरी जांच कर लें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

नए साल पर काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, बना सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र

पनकी धाम रेलवे स्टेशन पर 30 ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कीं, मचा हड़कंप

अयोध्या: श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ, धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ

वाराणसी: जापानी पर्यटकों से बदसलूकी पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कहा शर्मनाक