Tue, 21 Oct 2025 10:20:35 - By : Garima Mishra
मऊ: त्योहार की खुशियों के बीच मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में दीपावली की रात मातम में बदल गई। लक्ष्मी पूजा पंडाल के पास पटाखा फोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है, जब लक्ष्मी पूजा पंडाल के पास दो पक्षों के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे, फावड़े और चाकू चलने लगे। घटना करीब 20 मिनट तक चली, जिसमें एक पक्ष के अजय चौहान (20) पुत्र अरविंद चौहान को गंभीर चोटें आईं। परिजन जब तक उसे जिला अस्पताल ले जा पाते, तब तक उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमले में मृतक के भाई समेत कई अन्य लोग घायल हुए। इनमें शिवलाल, प्रेम, राधेश्याम, नंदलाल, विजय, श्यामलाल, अंशिका और रागिनी शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही एएसपी अनूप कुमार और सीओ घोसी जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दोहरीघाट और कोपागंज थानों की फोर्स को भी तैनात किया है। पुलिस ने मौके से लाठी, डंडे और फावड़े बरामद करने की कोशिश की और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
कोतवाली प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों की तलाश में दो टीम गठित की गई हैं। फिलहाल तहरीर का इंतजार है। घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं। मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है और परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।