मऊ: मोबाइल के लालच में 10वीं के छात्र से 2.68 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मऊ में 10वीं के छात्र को 300 रुपये में मोबाइल का लालच देकर ऑनलाइन ठगों ने 2.68 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है।

Fri, 08 Aug 2025 12:20:32 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मऊ: घोसी कोतवाली क्षेत्र के पूनापार के अहिरौली गांव में रहने वाले राणा प्रताप यादव के परिवार के साथ एक बड़ा ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने बुधवार की शाम इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। मामला तब शुरू हुआ जब राणा प्रताप यादव के बेटे, जो 10वीं कक्षा का छात्र है, को सोशल मीडिया पर एक आकर्षक विज्ञापन दिखा जिसमें 300 रुपये में एप्पल कंपनी का नया मोबाइल देने का दावा किया गया था।

दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना 24 अप्रैल की है। छात्र इंस्टाग्राम चला रहा था, तभी उसे यह विज्ञापन दिखाई दिया। ऑफर के प्रलोभन में आकर उसने दिए गए नंबर पर 300 रुपये भेज दिए। इसके बाद एक अनजान नंबर से फोन आया और उसे बताया गया कि मोबाइल भेजने के लिए पार्सल का चार्ज लगेगा। इसी बहाने जालसाजों ने धीरे-धीरे अलग-अलग कारणों से उससे रकम मंगानी शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी लगातार नए-नए बहाने बनाकर पैसे की मांग करते रहे और पीड़ित छात्र ने 29 अप्रैल तक कुल 2,68,024 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब छात्र ने कई दिनों तक उसी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। तब परिवार को समझ आया कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।

घटना की शिकायत राणा प्रताप यादव ने पुलिस को दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर घोसी पुलिस ने मामला दर्ज किया। कोतवाल प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि यह ऑनलाइन फ्रॉड का गंभीर मामला है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संबंधित बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का विवरण जुटाना शुरू कर दिया है, ताकि जालसाजों तक पहुंचा जा सके।

ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच यह घटना एक बार फिर से जागरूक रहने की चेतावनी देती है कि सोशल मीडिया या इंटरनेट पर दिखाई देने वाले लालच भरे विज्ञापनों से बचना जरूरी है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑफर पर बिना जांच-परख के पैसे ट्रांसफर न करें।

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का जन्मदिन बना जन-उत्सव, आधी रात से उमड़ा जनसैलाब

डीडीयू मंडल ने चलाई देश की सबसे लंबी मालगाड़ी रुद्रास्त्र, 4.5 किमी लंबी है ट्रेन

मथुरा: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की टिप्पणी से विवाद, दर्ज हुई FIR

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव संपन्न, CM योगी ने स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान

गुजरात: मोरबी सड़क हादसे में चार की मौत, कंटेनर पलटने से ट्रक और कार में लगी आग