लखनऊ में स्वच्छता पर मंत्री-मेयर का औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर अधिकारियों का वेतन कटा

लखनऊ के चार वार्डों में गंदगी देख मंत्री खन्ना और मेयर खर्कवाल हुए नाराज, जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मियों का वेतन कटा.

Mon, 01 Dec 2025 15:11:24 - By : Yash Agrawal

लखनऊ: स्वच्छता व्यवस्था को लेकर लगातार उठ रही शिकायतों के बीच सोमवार को प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने मेयर सुषमा खर्कवाल के साथ चार वार्डों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर व्यापक गंदगी, बंद नालियां और अनियमित सफाई देखकर मंत्री नाराज हो उठे. उन्होंने मौके पर ही निर्देश दिया कि सारा मामला गंभीर है और सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर सफाईकर्मियों तक सभी का एक दिन का वेतन काटा जाए.

मंत्री और मेयर का निरीक्षण बिजली पासी फर्स्ट, बिजली पासी सेकंड, खारिकापुर फर्स्ट और खारिकापुर सेकंड वार्डों में किया गया. खारिकापुर फर्स्ट में स्थिति सबसे खराब मिली. यहां न तो झाड़ू लगी थी और न ही नालियों की नियमित सफाई हुई थी. नालियों में जमा कीचड़ ज्यों का त्यों पड़ा था और सड़क के किनारे कूड़े के ढेर दिख रहे थे. मंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति यह दिखाती है कि निगरानी और जिम्मेदारी दोनों की कमी है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछा कि जब नियमित निरीक्षण होता है तो यह हाल कैसे बने.

खारिकापुर सेकंड वार्ड में नगर निगम तथा आवास विकास परिषद की खाली पड़ी जमीनें अव्यवस्थित मिलीं. मंत्री ने चिंतित होकर कहा कि यदि इन जमीनों को जल्द उपयोग में नहीं लाया गया तो यहां कूड़े का अंबार लगेगा और अवैध कब्जे का खतरा भी बढ़ जाएगा. उन्होंने संबंधित विभागों को इस पर तुरंत समाधान निकालने का निर्देश दिया और कहा कि इन स्थलों को जल्द व्यवस्थित करें ताकि सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित बने रहें.

निरीक्षण के दौरान सफाई पुनर्गठन समिति को फिर से सक्रिय करने पर भी जोर दिया गया. मंत्री ने कहा कि कागजों पर कार्रवाई दिखाने के बजाय वास्तविक सुधार आवश्यक है. समिति की सक्रियता से सफाई कार्यों में जवाबदेही तय होगी और हर स्तर पर निगरानी भी मजबूत होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगे से किसी भी तरह की लापरवाही पर कठोर कदम उठाए जाएंगे.

चारों वार्डों में मौजूद झीलों और पार्कों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं मिली. कई जगहों पर कूड़ा फैला था और रखरखाव का अभाव स्पष्ट दिख रहा था. महापौर को निर्देश दिया गया कि इन स्थलों के सौंदर्यीकरण और संरक्षण पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए ताकि जनता को बेहतर सार्वजनिक स्थल उपलब्ध हों.

जोन आठ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में आवागमन संबंधी समस्याएं भी सामने आईं. लोगों ने शिकायत की कि कुछ इलाकों में सड़कें खराब हैं और पैदल चलना भी मुश्किल होता है. मंत्री ने कहा कि जहां आने जाने में कठिनाई है, वहां तत्काल सुधार कराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग बिना परेशानी दैनिक कामकाज कर सकें.

निरीक्षण के बाद सुरेश खन्ना ने कहा कि कई वार्डों में साफ सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली है, जिससे स्पष्ट है कि निगरानी कमजोर है. उन्होंने दो टूक कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जिम्मेदारों पर इसी तरह कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे निरीक्षण और तेज किए जाएंगे ताकि शहर में स्वच्छता व्यवस्था में वास्तविक सुधार हो सके.

प्रयागराज में राष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज आज, दस दिन तक दिखेगा 'मिनी भारत'

मोदीपुरम: वंदे भारत की चपेट में आकर सेना के नायक की मौत, पुलिस में क्षेत्राधिकार विवाद

अयोध्या: ऐतिहासिक चौक घंटाघर का कायाकल्प, दशकों बाद फिर बजेगी घड़ी की टिक-टिक

आगरा में जमीन कब्जाने वाले गिरोह पर आरोप पत्र दाखिल, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

जौनपुर: 8.50 करोड़ का सिंथेटिक ट्रैक तैयार, चार माह से उपयोग की प्रतीक्षा में