वाराणसी: ब्रेकअप से नाराज बाल अपचारी ने किया था एसिड अटैक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी में युवती पर एसिड अटैक का खुलासा हुआ है, पुलिस ने अयोध्या से बाल अपचारी को गिरफ्तार किया जिसने ब्रेकअप के बाद बदला लेने के लिए यह हमला किया था।

Sun, 10 Aug 2025 12:40:05 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पिछले हफ्ते नगर निगम कार्यालय के पास हुई युवती पर एसिड फेंकने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिगरा पुलिस ने शनिवार को इस मामले में अयोध्या से एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपित ने प्रेम संबंध टूटने और युवती से बातचीत बंद होने के बाद बदला लेने की नीयत से यह हमला किया था। पुलिस के अनुसार, उसने यूट्यूब से एसिड के बारे में जानकारी जुटाई और फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर युवती पर हमला किया। सौभाग्य से एसिड कम ज्वलनशील था, जिससे युवती को गंभीर चोटें नहीं आईं, केवल चेहरे पर हल्की चोट आई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि घटना 3 अगस्त की रात करीब आठ बजे हुई, जब पीड़िता सिगरा के एक होटल में अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही थी। नगर निगम पुलिस चौकी क्षेत्र, सिगरा स्टेडियम के पास पीछे से आए बाल अपचारी ने अचानक उसके चेहरे की ओर एसिड फेंक दिया। हमले के बाद युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच तेज कर दी।

पीड़िता की बड़ी बहन ने सिगरा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध की पहचान की। इसके बाद तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने महज एक हफ्ते में आरोपित को अयोध्या से दबोच लिया।

पूछताछ में बाल अपचारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह युवती से पिछले तीन साल से संपर्क में था और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन कुछ समय पहले युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी और उसे जानकारी मिली कि वह किसी अन्य युवक से बात कर रही है। इससे वह गुस्से और आक्रोश में आ गया और “सबक सिखाने” की ठान ली। इसके लिए उसने पहले यूट्यूब पर एसिड अटैक से जुड़ी जानकारियां देखीं, फिर ऑनलाइन एसिड मंगवाकर वारदात को अंजाम दे डाला।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपित ने एसिड किस प्लेटफॉर्म से खरीदा और इस मामले में सप्लायर की कोई भूमिका है या नहीं। वहीं, इस घटना ने शहर में ऑनलाइन खतरनाक रसायनों की उपलब्धता और उनकी आसान डिलीवरी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

79वां स्वतंत्रता दिवस: आज़ादी की लौ और नये भारत का संकल्प एक गौरवशाली यात्रा

भारतीय जेल व्यवस्था: बंदियों के सुधार और पुनर्वास की दिशा में सरकार के नए प्रयास

वाराणसी: रामनगर- हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्रों ने चित्रकला से व्यक्त की देशभक्ति

वाराणसी: BHU में छात्रा से छेड़खानी, नशे में धुत बाइक सवारों पर आरोप, सुरक्षा पर सवाल

चंदौली: पारिवारिक विवाद में व्यापारी ने तमंचे से खुद को मारी गोली, वीडियो में पत्नी पर आरोप