मिर्जापुर: करंट की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 9 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है।

Sun, 20 Jul 2025 12:34:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मिर्जापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मवई कला गांव में रविवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। महज 9 साल का बालक सुंदरम, जो चौराहे की एक दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था, घर से कुछ ही दूरी पर बिजली के पोल में लगे स्टे वायर में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग 9 बजे का है, जब गांव की रोजमर्रा की ज़िंदगी सामान्य रूप से चल रही थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुंदरम, जो गांव निवासी सभाजीत का बेटा था, अपने घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद दुकान से कोई सामान लेने गया था। वापस लौटते समय उसका पैर स्टे वायर से टकरा गया जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था। घटना इतनी तेजी से हुई कि वह खुद को बचा नहीं सका और बिजली के झटके से वहीं गिर पड़ा।

कुछ ही देर बाद गांव के ही निवासी सूर्यमणि और वीरेंद्र सिंह बाइक से उधर से गुजर रहे थे। जब उन्होंने सड़क किनारे एक बच्चा बेसुध पड़ा देखा, तो तुरंत गाड़ी रोकी और नजदीक जाकर स्थिति को समझा। उन्होंने बिना समय गंवाए लकड़ी की बल्ली की मदद से सुंदरम को करंट से अलग किया और परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में पहुंचे और बच्चे को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

बालक की असमय और दर्दनाक मौत की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सबसे बड़ी पीड़ा उसकी मां रन्नो देवी झेल रही हैं, जो सदमे में बार-बार बेसुध हो रही थीं। सुंदरम अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था और मवई कला प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। घर के सभी लोग उसकी मासूमियत और चंचलता के कायल थे, मगर एक लापरवाही ने परिवार को कभी ना भरने वाला जख्म दे दिया।

घटना की सूचना मिलते ही हलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला विद्युत करंट से मौत का है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, गांव के लोगों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली पोल में लगे स्टे वायर में करंट प्रवाहित होना बिजली विभाग की घातक लापरवाही का उदाहरण है।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ से मांग की कि पूरे गांव के बिजली पोलों और स्टे वायरों की तत्काल जांच कर उन्हें सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में कोई और मासूम ऐसी दुर्घटना का शिकार न हो।

वाराणसी: सावन में मांस की अवैध बिक्री पर निगम का शिकंजा, 75 किलो मांस जब्त-दुकानदारों पर दर्ज हुआ FIR

बरेली: रॉन्ग साइड से आ रही कार ने होमगार्ड को बोनट पर 5 KM तक घसीटा, चालक गिरफ्तार

सोनभद्र: फिल्मी स्टाइल में शराब तस्करी, 240 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

वाराणसी: देसी शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, छठे दिन भी जारी

फतेहाबाद: 80 दिन बाद खुलासा, पड़ोसी ही निकले 8 वर्षीय मासूम अभय के हत्यारे