मिर्जापुर: नाबालिग से यौन शोषण और आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर में नाबालिग से यौन शोषण और आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

Wed, 29 Oct 2025 12:11:00 - By : Yash Agrawal

मिर्जापुर जिले में नाबालिग के साथ यौन शोषण और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोतवाली कटरा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर की। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पीड़िता के परिजनों ने न्याय की मांग की है।

पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर को एक नाबालिग ने कोतवाली कटरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक उससे जान पहचान के बहाने संपर्क में आया और धीरे-धीरे उसे शादी के लिए दबाव डालने लगा। जब उसने विरोध किया तो युवक ने उसका यौन शोषण किया और फिर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। यह मामला सामने आने के बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और मोबाइल सर्विलांस के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम किशन प्रकाश पांडेय है जो ओमप्रकाश पांडेय का पुत्र और आवास विकास कॉलोनी, थाना कोतवाली कटरा का निवासी है। निरीक्षक गिरधारी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 28 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य स्वीकार किए हैं। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और उसमें से डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं ताकि सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीरों की पुष्टि की जा सके। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है और उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराधों के प्रति पुलिस सख्त है और महिलाओं व नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर जिले में लगातार निगरानी रखी जा रही है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी