मिर्जापुर में 20 हजार के इनामी गो तस्कर रिंकू यादव मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

मिर्जापुर में राजगढ़ पुलिस ने 20 हजार के इनामी गो तस्कर रिंकू यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, उसके पैर में गोली लगी।

Mon, 22 Sep 2025 11:12:40 - By : Shriti Chatterjee

मिर्जापुर: राजगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 हजार के इनामी गो तस्कर रिंकू यादव उर्फ मुलायम यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिहार के कैमूर भभुआ जिले के चौनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी।

सूचना मिली थी कि रिंकू यादव राजगढ़ थाना क्षेत्र के रेमरी जंगल में मौजूद है। इस आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और टीम पर फायरिंग भी की। अचानक हुई इस वारदात में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें गोली उसके पैर में लग गई। इसके बाद उसे काबू में कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई। पुलिस का कहना है कि उसकी सुरक्षा और इलाज के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

स्थानीय पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं और इन्हीं मामलों में उसे वांछित मानते हुए 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि गो तस्करी के मामलों में उसकी सक्रिय भूमिका लंबे समय से रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वह किन नेटवर्क से जुड़ा था और उसके तार किन राज्यों से जुड़े हो सकते हैं।

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजगढ़ दया शंकर ओझा, निरीक्षक राजीव सिंह और एसओजी प्रभारी के साथ पूरी टीम शामिल रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की संयुक्त कार्रवाई से अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में भी सहयोग मिलेगा।

सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता

वाराणसी: पुलिस-वकीलों के बीच सुलझा विवाद, कचहरी में लौटा सामान्य माहौल, वकील काम पर लौटे

बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप

वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप

चंदौली: व्यापारी की हत्या के बाद सड़क पर कोहराम, परिजनों ने इंसाफ के लिए किया प्रदर्शन