मिर्जापुर: तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर में वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई।

Sat, 16 Aug 2025 13:35:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मिर्जापुर: शनिवार सुबह वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर सिकिया गांव के सामने एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को पास स्थित पेट्रोल पंप पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के नेगुरा गांव की रहने वाली रुची सिंह (39) पत्नी विजय सिंह और उनके पुत्र कुलदीप सिंह (18) की है। दोनों सुबह घरवासपुर किसी कार्य से जाने के लिए सिकिया मोड़ पर खड़े थे। इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

रुची सिंह के परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मच गया। रुची के दो बेटे हैं, जिनमें कुलदीप छोटा था और कक्षा बारह का छात्र था। बड़ा बेटा आदित्य बाहर रहकर काम करता है। दोनों बेटों की अभी शादी नहीं हुई थी। हादसे की खबर सुनते ही रुची के पति विजय सिंह, जो मुंबई में रहकर काम करते हैं, तुरंत घर के लिए रवाना हो गए।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोग नारायनपुर पुलिस चौकी पर जुट गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रभावी नियंत्रण और निगरानी की कमी के कारण हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह हृदयविदारक हादसा न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा आघात साबित हुआ है। लोग अब भी इस दर्दनाक घटना को लेकर स्तब्ध है।

मथुरा: CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किए कान्हा के दर्शन, बच्चों को खिलाई खीर

वाराणसी: रिंग रोड पर लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस को तीन फरार साथियों की तलाश

मिर्जापुर: तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत

चंदौली: पूर्व काशी नरेश की पुत्री की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पुलिस की तत्परता से टला विवाद

वाराणसी: बरेका ने सक्रिय रेल पटरियों पर सौर पैनल प्रणाली का किया सफल परीक्षण