वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में 5.94 लाख की दो सड़कों का किया शिलान्यास

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में 5.94 लाख की लागत से दो इंटरलॉकिंग मार्गों का शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी।

Mon, 12 Jan 2026 20:12:18 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर/विकास को अनवरत गति प्रदान करते हुए, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सोमवार को रामनगर क्षेत्र में जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया। स्थानीय नागरिकों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए विधायक ने वार्ड गोलाघाट और वार्ड रामपुर में कुल 5.94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो प्रमुख इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्यों का विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्र में उल्लास का माहौल रहा, जहाँ विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए विधायक ने स्पष्ट संदेश दिया कि क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड गोलाघाट के बघेली टोला में हुआ, जहाँ स्थानीय निवासियों के आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से 5.48 लाख रुपये की लागत से एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना की नींव रखी गई। यह 98 मीटर लंबा इंटरलॉकिंग मार्ग बिहारी लाल के आवास से शुरू होकर गिरी बाबा के आवास से होते हुए प्रवीण तिवारी के आवास तक निर्मित किया जाएगा। इस शिलान्यास समारोह में एक अनूठी परंपरा का निर्वहन करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वयं पूजन न कर, मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह से वैदिक रीति-रिवाज से भूमि पूजन करवाया। वहीं, नारियल फोड़ने की रस्म भैयालाल सोनकर ने अदा की और शिलापट्ट का अनावरण क्षेत्रीय पार्षद मोनिका यादव एवं संतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। यह क्षण संगठन और कार्यकर्ताओं के प्रति विधायक के सम्मान का परिचायक बन गया।

इसके उपरांत, विकास का यह कारवां वार्ड रामपुर पहुंचा, जहाँ विधायक ने एक अन्य संपर्क मार्ग की आधारशिला रखी। यहाँ पप्पू के आवास से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली गली में 0.46 लाख रुपये की लागत से 19.20 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग कार्य का शुभारंभ किया गया। यहाँ भी विधायक ने भारतीय संस्कृति और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल पेश की। शिलान्यास का मुख्य पूजन क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक श्रीमती चंद्रावती देवी के कर-कमलों द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान संतराम मौर्य ने नारियल फोड़कर कार्य के निर्विघ्न पूरा होने की कामना की, जबकि शिलापट्ट का अनावरण डॉ. अनुपम गुप्ता और जयसिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान एक अत्यंत भावुक और आत्मीय दृश्य तब देखने को मिला जब विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिलान्यास की औपचारिकता से परे हटकर वहां उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनका अभिनंदन किया। विधायक ने अपने हाथों से बुजुर्गों और कार्यकर्ताओं को पुष्पगुच्छ भेंट किए और माल्यार्पण कर उनका सम्मान बढ़ाया। अपने संबोधन के बजाय अपने कार्यों और व्यवहार से उन्होंने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया, जिससे यह आयोजन मात्र एक सरकारी प्रक्रिया न रहकर एक पारिवारिक उत्सव जैसा प्रतीत हुआ।

इस भव्य शिलान्यास समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सृजन श्रीवास्तव, पार्षद लल्लन सोनकर, रितेश पाल गौतम और रितेश राय की सक्रिय उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इन मार्गों के निर्माण से न केवल जलभराव और कीचड़ से मुक्ति मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता और सुगमता में भी वृद्धि होगी।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव के सानिध्य में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाजपा नेता रितेश पाल का जन्मदिन

वाराणसी: मकर संक्रांति पूर्व संध्या पर गंगा किनारे पतंगबाजी, मेयर ने कमिश्नर को हराया

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में 5.94 लाख की दो सड़कों का किया शिलान्यास

वाराणसी: राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को दी गई श्रद्धांजलि, विधायक सौरभ ने किया माल्यार्पण

वाराणसी: रामनगर/शौचालयों का अभाव बना अभिशाप, महिलाएं और दुकानदार परेशान, नगर निगम काट रहा चालान