Fri, 29 Aug 2025 09:32:07 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: कैंट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को शिवाजी नगर स्थित जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनीं। हर गुरुवार की तरह इस सप्ताह भी वे समय पर कार्यालय पहुंचे और प्रातः 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक लगातार जनसमस्याओं पर संवाद करते रहे। इस दौरान लोगों ने व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों को उनके सामने रखा, जिनके निस्तारण के लिए विधायक ने मौके पर ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में सबसे पहले मंडुवाडीह निवासी राजेश सिंह ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि जागृति नगर कॉलोनी में पेयजल लाइन अंतिम घर तक नहीं पहुंच रही है। इस पर विधायक ने महाप्रबंधक जलकल को जनहित को देखते हुए तत्काल विस्तार कराने के निर्देश दिए। वहीं जक्खा निवासी यस बिंद ने अपने घर के सामने लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर के स्थानांतरण की मांग उठाई। इस पर विधायक ने एक्सईएन सातवें को निर्देश देते हुए मामले की जांच और उचित कार्यवाही का आदेश दिया।
इसी क्रम में करौंदी निवासी आदर्श कुमार श्रीवास्तव ने गलत जन्म प्रमाण पत्र बन जाने की शिकायत दर्ज कराई। उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने संबंधित बीडीओ को दस्तावेजों की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा डाफी की मंजू देवी ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा उनकी पुश्तैनी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में विधायक ने सदर एसडीएम को जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान माहौल संवादपूर्ण और सकारात्मक रहा। विधायक ने प्रत्येक नागरिक की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान की दिशा में तत्काल कदम उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है और इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक और वैभव भी मौजूद रहे, जिन्होंने जनसुनवाई की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग किया। जनसुनवाई में आए लोगों ने विधायक की तत्परता और सक्रियता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।