Wed, 31 Dec 2025 19:51:04 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: जनसेवा और सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, वाराणसी कैंट विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने वर्ष के अंतिम दिन भी जन-सरोकार की अपनी मुहिम को जारी रखा। प्रत्येक बुधवार की भाँति, आज भी उन्होंने गुरुधाम स्थित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में विशाल जनसुनवाई का आयोजन किया। प्रातः 11 बजे से ही कार्यालय परिसर में फरियादियों का तांता लगा रहा, जहाँ सायं 3 बजे तक विधायक ने पूरी तन्मयता और धैर्य के साथ एक-एक नागरिक की व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समस्याओं को सुना। यह जनसुनवाई केवल शिकायतों के आदान-प्रदान तक सीमित नहीं रही, बल्कि विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर समस्याओं के त्वरित और न्यायोचित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए, जिससे उपस्थित जनसमूह में न्याय की आस जागी।
जनसुनवाई के दौरान प्रशासनिक शिथिलता और वेतन विसंगति का एक गंभीर मामला सामने आया। सरायसुर्जन की निवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पूर्णिमा प्रजापति ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि दिन-रात मेहनत करने के बावजूद उन्हें समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की इस पीड़ा को विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अत्यंत गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी, वाराणसी को मामले का संज्ञान लेने और शीघ्र अति शीघ्र वेतन भुगतान सुनिश्चित कर न्यायोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि एक महिला कर्मचारी को अपने हक के लिए भटकना न पड़े।
समाज में गिरते नैतिक मूल्यों और पारिवारिक कलह का एक अत्यंत मार्मिक प्रकरण पांडेय हवेली निवासी श्रीमती रेखा देवी की शिकायत में देखने को मिला। एक माँ, जिसे बुढ़ापे में सहारे की उम्मीद थी, वह अपने ही बेटे के दुर्व्यवहार से त्रस्त होकर जनसुनवाई में पहुंची थी। रेखा देवी ने नम आँखों से बताया कि उनका अपना पुत्र ही उनकी जान का दुश्मन बन गया है और उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इस संवेदनशील मामले पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने थानाध्यक्ष दशाश्वमेध को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि वे तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें और पीड़ित महिला की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतें।
जनसुनवाई में कमजोर वर्ग के शोषण का एक और दिल दहला देने वाला मामला हुकुलगंज से आया। मुनरा देवी, जिनके पति का देहांत कई वर्ष पूर्व हो चुका है और जो लोगों के घरों में बर्तन मांजकर बड़ी कठिनाई से अपना जीवन यापन कर रही हैं, अपनी फरियाद लेकर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनकी लाचारी का फायदा उठाते हुए उनके देवर ने उनके हिस्से की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया है। एक विधवा और निर्धन महिला के साथ हुए इस अन्याय पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने थानाध्यक्ष लालपुर को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर मामले की जांच करें और दबंगई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पीड़िता को उसका हक दिलाना सुनिश्चित करें।
आज की इस मैराथन जनसुनवाई में विधायक की सक्रियता ने यह स्पष्ट कर दिया कि शासन की मंशा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की है। इस दौरान व्यवस्था और जनसंपर्क में सहयोग हेतु विधायक के साथ कुशाग्र श्रीवास्तव एवं ऋतिक मिश्रा भी पूरे समय उपस्थित रहे, जिन्होंने आगंतुकों को व्यवस्थित रूप से अपनी बात रखने में सहायता प्रदान की। सायं 3 बजे तक चली इस सुनवाई ने क्षेत्र की जनता के बीच यह संदेश दिया कि उनके जनप्रतिनिधि उनके सुख-दुःख में चट्टान की तरह साथ खड़े हैं।