वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क-ड्रेनेज परियोजना का किया शिलान्यास

वाराणसी के भगवानपुर में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34.05 लाख की जल निकासी व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास किया।

Mon, 04 Aug 2025 16:16:44 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: भगवानपुर/ विकास की धारा जब प्रतिबद्धता और जनसेवा के संकल्प से बहती है, तो वह सिर्फ ईंट-पत्थर की बुनियाद नहीं रखती, वह जनविश्वास की मजबूत नींव गढ़ती है। ऐसा ही एक ऐतिहासिक क्षण वाराणसी के भगवानपुर क्षेत्र में उस समय सामने आया जब कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने समृद्धि स्कूल से श्रीमती मरकली देवी जी के आवास तक ₹34.05 लाख की लागत से बनने वाले 357 मीटर भूमिगत जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

यह केवल एक शिलान्यास नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों के बहुप्रतीक्षित सपनों की पहली ईंट थी। समारोह की गरिमा और आध्यात्मिक भावभूमि को दर्शाते हुए, शिलान्यास पूजन क्षेत्र की दो वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती बेला देवी एवं श्रीमती दौला देवी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। वहीं मा. पार्षद श्री अमित सिंह 'चिंटू' ने नारियल फोड़कर शुभारंभ का उद्घोष किया। समारोह के स्मृति चिह्न रूपी शिलापट्ट का अनावरण वरिष्ठ नागरिक श्री राजगृही सिंह और श्री सुभाष श्रीवास्तव ने मिलकर किया, जो पीढ़ियों के अनुभव और आशीर्वाद का प्रतीक बन गया।

अपने आत्मीय संबोधन में विधायक श्रीवास्तव ने कहा, कि“यह परियोजना केवल सड़क निर्माण का कार्य नहीं, बल्कि एक संकल्प है, कि कैंट क्षेत्र की कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी। स्थानीय नागरिकों के सुगम आवागमन और बेहतर जीवनशैली के लिए हम हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं समय पर और गुणवत्तापूर्वक मिलें। मैं जनमानस से आग्रह करता हूं कि यदि किसी भी गली में कार्य शेष है, तो उसकी जानकारी मुझे वॉट्सऐप नंबर 9795350000 पर तस्वीर और विवरण सहित अवश्य भेजें।”

कार्यक्रम में विधायक श्रीवास्तव ने न केवल जनप्रतिनिधि के रूप में, बल्कि एक संवेदनशील सेवक की भूमिका निभाई। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का उन्होंने अपने हाथों से पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया, जिससे माहौल आत्मीयता और सौहार्द से ओतप्रोत हो गया।

इस भव्य आयोजन में भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, मंडल महामंत्री श्री जितेन्द्र पाण्डेय 'झुनझुन', श्री गोपाल जालान, श्री प्रमोद राजभर, श्री अनिल मिश्रा, श्री देवेंद्र उपाध्याय, श्री भरत गुप्ता, श्री महेश राय, श्री इंदु सिंह, श्री मंटु चौबे, श्री गोलू, श्री अनुराग पटेल, श्री किशन गुप्ता, श्री सुजीत कुमार डे और श्री संजय दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी के चेहरों पर विकास की दस्तक की संतोषजनक मुस्कान साफ देखी जा सकती थी।

यह आयोजन केवल एक सरकारी परियोजना की शुरुआत नहीं थी, बल्कि यह जनभागीदारी, समर्पण और नेतृत्व के त्रिवेणी संगम का सुंदर उदाहरण था। वाराणसी की पवित्र भूमि पर, जहां हर ईंट इतिहास कहती है। यह निर्माण भी एक नई इबारत लिखेगा, जो वर्षों तक जनसेवा की मिसाल बनी रहेगी।

यह खबर, जन संवेदना और विकास की दिशा में उठाए गए उस कदम की गूंज है, जो भविष्य को सुंदर बनाने की ज़मीन तैयार कर रही है। जहां हर राह पक्की होगी, और हर दिल आश्वस्त।

वाराणसी: रामनगर - चलती स्कूटी में अचानक लगी भीषण आग, युवती ने कूदकर बचाई जान

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ जलाभिषेक यात्रा रोकी गई, 50 से अधिक शिवसैनिक हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले लालकिला सुरक्षा में बड़ी चूक, सात पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ: बिमल और शिखर पान मसाला पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश