विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हाईवे पर डिवाइडर तोड़ रहे लोगों को पकड़ा रंगे हाथ, पुलिस को किया सुपुर्द

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जौनपुर में हाईवे डिवाइडर तोड़ रहे पांच-छह लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

Sun, 24 Aug 2025 15:29:20 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी/जौनपुर: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी किस तरह गंभीर खतरा बन सकती है, इसका उदाहरण रविवार को उस समय देखने को मिला जब वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी तत्परता से एक अवैध गतिविधि को रोक दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक सौरभ श्रीवास्तव वाराणसी से अयोध्या की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब उनकी गाड़ी जौनपुर जिले के रन्नोमार्ग गांव के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि करीब पांच से छह लोग हाईवे के बीच बने डिवाइडर को तोड़ रहे हैं। यह दृश्य देखकर विधायक ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और मौके पर जाकर संबंधित लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

विधायक श्रीवास्तव ने बिना समय गंवाए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बक्सा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल फोर्स मौके पर भेजा। विधायक ने वहां मौजूद लोगों को पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "हाईवे पर अवैध रूप से डिवाइडर तोड़ना गंभीर अपराध है। इस तरह की गतिविधियां न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करती हैं बल्कि बड़ी सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकती हैं। ऐसी अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहन और निजी गाड़ियां तेज गति से निकलती हैं। ऐसे में डिवाइडर टूटने से दुर्घटनाओं की संभावना और भी अधिक बढ़ जाती। विधायक की सतर्कता से संभावित हादसे टल गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर: सीएम योगी की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित अफसरों पर हुई कड़ी कार्रवाई

गाज़ीपुर: मां-बेटे की संदिग्ध मौत, घर में मिलीं शराब की बोतलें, रिश्तेदारों ने शव लेने से किया इंकार

वाराणसी: रामनगर-समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक, सामाजिक न्याय और संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

वाराणसी: रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे होमगार्ड पर दो बाइक सवारों ने किया हमला, दर्ज हुई FIR

सोनभद्र: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अमित यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली