Wed, 24 Dec 2025 14:31:08 - By : Dilip kumar
नववर्ष के अवसर पर काशीवासियों और श्रद्धालुओं को एक और धार्मिक सौगात मिलने जा रही है। दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तर्ज पर अब नमो घाट पर भी सुबह की गंगा आरती का शुभारंभ किया जाएगा। जनवरी से यहां प्रातःकाल मां गंगा की आरती नियमित रूप से कराई जाएगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से यह निर्णय लिया गया है और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस सप्ताह से सुबह की गंगा आरती का अभ्यास प्रारंभ करा दिया गया है ताकि नववर्ष से इसे विधिवत रूप से शुरू किया जा सके।
नमो घाट पर सुबह की गंगा आरती शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद है। सुबह के समय गंगा दर्शन और आरती का आकर्षण देश विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचेगा। इससे न केवल घाट की रौनक बढ़ेगी बल्कि काशी की आध्यात्मिक छवि और भी सशक्त होगी। माना जा रहा है कि सुबह और शाम दोनों समय आरती होने से नमो घाट काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
गौरतलब है कि अक्तूबर माह में नमो घाट पर सायंकालीन गंगा आरती की शुरुआत की गई थी। वर्तमान में रोजाना ढाई से तीन हजार श्रद्धालु यहां गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं। देव दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नमो घाट की गंगा आरती में शामिल हुए थे जिसके बाद इस घाट की लोकप्रियता और तेजी से बढ़ी है। अब सुबह की आरती शुरू होने से श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।
दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट के बाद नमो घाट पर भी सुबह और शाम मां गंगा की आरती शुरू होने से काशी का धार्मिक परिदृश्य और समृद्ध होगा। जानकारों का मानना है कि इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नमो घाट की पहचान और मजबूत होगी। नववर्ष पर शुरू होने जा रही यह पहल काशी की आध्यात्मिक परंपरा में एक नया अध्याय जोड़ने वाली मानी जा रही है।