Fri, 19 Dec 2025 22:13:20 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और पद्मभूषण सम्मान से अलंकृत नंदमुरी बालकृष्ण शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने सनातन संस्कृति की जड़ों पर जोर देते हुए कहा कि हमारी पहचान और मूल संस्कार सनातन से जुड़े हैं, जिन्हें कभी भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन की शक्ति सर्वोपरि है और इसका भाव हर व्यक्ति के भीतर मौजूद है, लेकिन आज के दौर में युवाओं को इस पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा कि काशी आकर उन्हें आत्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हो रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक मन्नत मानी थी कि अपनी फिल्म अखंडा 2–तांडवम के रिलीज होने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। आज वह संकल्प पूरा होने पर आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। अभिनेता ने कहा कि उन्हें बेहद प्रसन्नता है कि जिस उद्देश्य और संदेश के साथ फिल्म बनाई गई, वह लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचा है।
अपने फिल्मी करियर पर बात करते हुए नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा कि वर्ष 2019 के बाद से उनकी लगातार हिट फिल्में आ रही हैं। उन्होंने कहा, “आज मैं 65 वर्ष का हूं, फिर भी खुद को पूरी तरह फिट महसूस करता हूं। यह सब ईश्वर की कृपा और अनुशासन का परिणाम है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह खुद को पैन इंडिया कलाकार के रूप में स्थापित करने की होड़ में नहीं हैं, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनकी फिल्में देश के हर घर तक पहुंच रही हैं, जिसे वह अपने लिए बड़ी उपलब्धि मानते हैं।
आतंकवाद के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा कि जब भी आतंकवादी देश पर हमला करने की कोशिश करते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार उन्हें करारा जवाब देती है। उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए वह प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं और इस लड़ाई में पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।
सिनेमा को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने करीब 50 वर्षों के करियर में यह सीखा है कि सिनेमा केवल अभिनय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिलों तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। कोविड-19 के कठिन दौर को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब कोई भी निर्माता फिल्म रिलीज करने का जोखिम नहीं उठा रहा था, तब उन्होंने 2021 में अखंडा को रिलीज किया और भगवान की कृपा से यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
नंदमुरी बालकृष्ण ने यह भी बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और उन्हें अपनी फिल्म के बारे में जानकारी दी। अभिनेता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने की बात कही, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
काशी प्रवास के दौरान नंदमुरी बालकृष्ण की उपस्थिति ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि आस्था, संस्कृति और सिनेमा जब एक साथ आते हैं, तो उनका प्रभाव समाज के हर वर्ग तक पहुंचता है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में उनका यह दौरा न सिर्फ उनके प्रशंसकों के लिए यादगार रहा, बल्कि सनातन मूल्यों के प्रति उनकी आस्था का भी सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।