मिर्जापुर की नीलू मिश्रा ने एशिया मास्टर्स एक्वेटिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

मिर्जापुर की नीलू मिश्रा ने चेन्नई में आयोजित 23वीं एशिया मास्टर्स एक्वेटिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।

Sat, 08 Nov 2025 11:27:51 - By : Palak Yadav

मिर्जापुर की एथलीट नीलू मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराते हुए 23वीं एशिया मास्टर्स एक्वेटिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता चेन्नई में 5 से 9 नवंबर तक आयोजित की गई, जिसमें एशिया के 28 देशों से लगभग 6000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। नीलू ने 50 वर्ष आयु वर्ग की पोलवाल्ट स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया और मिर्जापुर के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

नीलू मिश्रा की यह उपलब्धि उनके वर्षों के परिश्रम और अनुशासन का नतीजा है। उन्होंने लगातार कठिन प्रशिक्षण के माध्यम से अपने प्रदर्शन को निखारा है। नीलू वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में मिर्जापुर के सीखड़ ब्लॉक में कार्यरत हैं। सरकारी दायित्वों के बावजूद वे अपने खेल के प्रति समर्पित रहती हैं और वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में नियमित रूप से अभ्यास करती हैं।

प्रतियोगिता में पोलवाल्ट जैसे तकनीकी और कठिन खेल में पदक जीतना उनके जज्बे और दृढ़ निश्चय को दर्शाता है। नीलू ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे वर्षों का निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उम्र कभी बाधा नहीं होती, अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची नीयत से की जाए तो सफलता निश्चित है।

नीलू की इस सफलता पर खेल प्रेमियों, विभागीय सहयोगियों और स्थानीय नागरिकों ने खुशी व्यक्त की है। मिर्जापुर और वाराणसी के खेल जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनका यह प्रदर्शन क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए जो नौकरी और परिवार के साथ अपने जुनून को भी जिंदा रखना चाहती हैं।

राज्य स्तर पर भी नीलू के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है। माना जा रहा है कि यह पदक उनके खेल करियर में एक नया अध्याय जोड़ेगा और आने वाले वर्षों में वे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए और भी ऊंचाइयां हासिल करेंगी।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित