Sat, 09 Aug 2025 12:26:24 - By : Sayed Nayyar
वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया जब सगरा पोखरा स्थित पानी टंकी के पास गिट्टी से लदा एक भारी भरकम ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। सुबह का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही कम थी, जिससे किसी राहगीर की जान जाने से बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पलटते ही आसपास तेज धमाका हुआ और धूल का गुबार उठ गया, जिससे क्षणभर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रक नो एंट्री के समय शहर में घुस आया था और लीला स्थल निषाद राज आश्रम के पास स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर गिट्टी उतारने जा रहा था। 10 चक्का यह ट्रक भारी ओवरलोड था। जैसे ही चालक ने सगरा पोखरा की ओर मुड़ने के लिए मोड़ लिया, वजन के दबाव और संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन पलट गया और सीधे पोखरे में जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चालक तथा खलासी को ट्रक के केबिन से किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घटना के बाद लोगों में ओवरलोडिंग और नो एंट्री उल्लंघन को लेकर नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि इस तरह के लापरवाह परिवहन से कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है और प्रशासन को सख्ती बरतनी चाहिए।
इलाके के कई निवासियों ने बताया कि यह मार्ग पहले से ही संकरा और फिसलन भरा है, जहां बड़े वाहनों का गुजरना बेहद जोखिम भरा है। इसके बावजूद रात और सुबह के समय नियमों की अनदेखी कर भारी वाहन यहां प्रवेश करते हैं। इस हादसे के बाद लोगों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि ऐसे वाहनों की जांच कड़ी की जाए और ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।