Tue, 30 Dec 2025 13:13:58 - By : Palak Yadav
कानपुर के पनकी धाम रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के बाद यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। स्टेशन पर करीब 30 ट्रेनों का ठहराव तय किया गया है, जिससे पनकी और आसपास के क्षेत्रों से यात्रा करने वाले अधिकांश यात्रियों को अब गोविंदपुरी या सेंट्रल स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा। इससे एक ओर यात्रियों का समय बचेगा, वहीं दूसरी ओर सेंट्रल स्टेशन पर बढ़ते यात्री दबाव में भी कमी आएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था क्षेत्रीय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखकर की गई है।
पनकी धाम रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश भर के प्रमुख और उपनगरीय स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसमें पनकी धाम स्टेशन भी शामिल है। स्टेशन के पुनर्विकास पर करीब 23 करोड़ रुपये की लागत आई है। नए स्वरूप में स्टेशन पर मंदिर की झलक के साथ भारतीय शैली का आधुनिक निर्माण देखने को मिल रहा है, जो पनकी धाम की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है।
पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। एक नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण कर उसे मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है, जिससे आवागमन पहले से अधिक सुगम हो गया है। पार्सल बुकिंग सेंटर शुरू किया गया है और टिकट आरक्षण की सुविधा को भी विस्तारित किया गया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं, ताकि भीड़ के समय लंबी कतारों से राहत मिल सके।
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण कराया गया है। इससे पहले यात्रियों को फुटओवर ब्रिज के सहारे प्लेटफार्म तक जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। प्लेटफार्मों को टिन शेड से ढका जा रहा है, ताकि धूप और बारिश में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। स्टेशन पर कुछ छोटे कार्य अभी शेष हैं, जिन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है और इसके बाद जल्द ही औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार पनकी धाम स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव से न केवल स्थानीय यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि कानपुर के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। हाल ही में डीआरएम द्वारा स्टेशन का निरीक्षण कर पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए ये कार्य यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।