Sun, 07 Dec 2025 00:26:38 - By : SUNAINA TIWARI
पानीपत : चार मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। गिरफ्तार की गई आरोपित पूनम के अपराध पैटर्न ने जांच टीम को भी हैरान कर दिया है। जांच में सामने आया है कि पूनम किसी भी अपराध को अचानक अंजाम नहीं देती थी। वह अपने शिकार को चुनने से पहले करीब दो दिन तक उस बच्चे पर नजर बनाए रखती थी। जिन बच्चों को वह निशाना बनाती थी, उनके साथ वह लगातार वक्त बिताती थी और उन्हें अपने प्रति भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश करती थी। इसी दौरान वह खुद को परिवार के लिए भरोसेमंद महिला के रूप में भी पेश करती रहती थी, जिससे माता पिता को भी उसकी नीयत पर संदेह नहीं होता था।
जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि पूनम बच्चों के साथ घुल मिल जाने के लिए हर तरीका अपनाती थी। वह उनके साथ खाना खाती, उन्हें टाफी और चाकलेट देती, खेलती और कई बार नाचते हुए माहौल को सामान्य बना देती थी। कुछ ही घंटों में वह बच्चों के साथ इतनी सहजता बना लेती थी कि वे उसे अपनी पसंदीदा दीदी या आंटी के रूप में देखने लगते थे। कई बच्चे तो अपने माता पिता की गोद से उतरकर सीधे उसके पास पहुंच जाते थे। यह भावनात्मक जुड़ाव ही उसका सबसे खतरनाक हथियार था।
जांच अधिकारियों के अनुसार पूनम का उद्देश्य बच्चों का पूरा भरोसा हासिल करना था। जब बच्चा पूरी तरह से उसके साथ सुरक्षित महसूस करने लगता था, तब वह मौका देखकर उसे अकेले ले जाने का बहाना ढूंढती थी। खेलने या बातचीत के दौरान वह बच्चियों को ऐसे स्थान पर ले जाती जहां पानी से भरा टब, ड्रम या कोई बड़ा बर्तन मौजूद हो। इसके बाद वह बिना किसी संकोच के उन्हें पानी में डुबो देती थी। हर हत्या में क्रूरता और शातिराना सोच का वही पैटर्न दिखाई दिया है।
चारों बच्चियों जिया, विधि, इशिका और अपने ही बच्चे की हत्या में एक जैसी परिस्थितियां सामने आई हैं। जिया को वह अक्सर अपने घर के पास खिलाती थी। विधि को टाफियां देने के बहाने बुलाया जाता था। इशिका के साथ वह कई दिनों से खास तरह का संपर्क बना रही थी। सभी मामलों में पूनम ने बच्चियों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारा और हर वारदात से पहले घंटों तक उनसे सामान्य व्यवहार करती रही। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों को भी झकझोर दिया है और परिवारों में गहरा आघात है।
पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि आरोपित के इस खतरनाक व्यवहार के पीछे क्या कारण थे और क्या वह किसी और वारदात की योजना भी बना रही थी। फिलहाल पूनम पुलिस हिरासत में है और इस केस को लेकर जांच एजेंसियां पूरी गंभीरता से आगे बढ़ रही हैं।