Fri, 10 Oct 2025 15:50:14 - By : Garima Mishra
वाराणसी: थाना फूलपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा को बनाए रखने और मनचलों पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बाइक स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 9 अक्टूबर 2025 को फूलपुर बाजार में संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई।
गिरफ्तार युवक की पहचान गोरख उर्फ राजन के रूप में हुई है, जो ग्राम फूलपुर, थाना फूलपुर का निवासी है। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया और मामले की तहरीर थाना फूलपुर में दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष फूलपुर, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि शहर में रोड एक्सीडेंट और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार ऐसे मनचलों और बाइक स्टंट करने वाले तत्वों पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियान जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि ऐसे अभियानों से सड़क पर नियमों का पालन बढ़ेगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे सड़क पर अवैध स्टंट करने वाले या जोखिम भरे वाहन चालकों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।