वाराणसी: रामजन्मभूमि परिसर ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी आगमन की तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, जिला प्रशासन ने 'टीम टेन' को किया सक्रिय।

Mon, 10 Nov 2025 12:11:12 - By : Palak Yadav

वाराणसी में रामजन्मभूमि परिसर के ध्वजारोहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 25 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने 'टीम टेन' को सक्रिय कर दिया है। इस टीम को हेलीपैड निर्माण, होम स्टे सत्यापन और अतिथियों के स्वागत से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने लेवल-वन के दस अधिकारियों को विभिन्न कार्यों का आवंटन किया है। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार को सम्पूर्ण मार्ग की व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, सुदृढीकरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देखरेख करनी है। इसके अलावा उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण अनुराज जैन को 23 से 26 नवंबर तक होम स्टे का सत्यापन, सुरक्षा सुविधाओं का निरीक्षण और सभी होटल, गेस्ट हाउस, आश्रम और मठों में आने वाले अतिथियों का विवरण संकलित करने का जिम्मा सौंपा गया है।

सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह को आमंत्रित अतिथियों के आवागमन, प्रवास, खान-पान और कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है। नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र और अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ट विशेष अतिथियों और वरिष्ठ अधिकारियों की सुविधा सुनिश्चित करेंगे, जिनमें एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से आने वाले अतिथि भी शामिल हैं।

जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी मीडिया सेंटर की स्थापना, अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के संचालन और मीडिया कर्मियों के समन्वय के लिए जिम्मेदार होंगे। वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसपी भारतीय और एसपीजी के साथ लायजेंसिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट योगानंद पांडेय और सीएमओ सुशील कुमार बानियान कार्यक्रम स्थलों और आवागमन मार्गों पर चिकित्सीय व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

जिला प्रशासन के इस समन्वित प्रयास का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो। अधिकारियों का मानना है कि हेलीपैड निर्माण, मार्ग सुधार, अतिथि व्यवस्था और सुरक्षा के प्रति सतर्कता के कारण यह कार्यक्रम किसी भी असुविधा या व्यवधान से मुक्त रहेगा।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित