वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 111 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, कजरी महोत्सव से होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर वाराणसी में 111 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण होगा, जिसमें 383 सड़कें शामिल हैं।

Tue, 16 Sep 2025 10:23:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम ने इस अवसर को विशेष बनाने के लिए बड़ी योजना तैयार की है। नगर निगम पहली बार किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस स्तर की जन उपयोगी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहा है। मेयर अशोक तिवारी ने जानकारी दी कि 17 सितंबर को 111 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात काशीवासियों को दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री के सम्मान में नगर निगम मुख्यालय पर 75 किलो का केक भी काटा जाएगा।

महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि यह आयोजन वाराणसी के लिए ऐतिहासिक होगा। आठ जोन और पांच विधानसभाओं में फैली योजनाओं के तहत जनता को सीधे सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए यह तय किया गया है कि एक ही दिन में शिलान्यास और लोकार्पण दोनों कार्य होंगे।

उन्होंने बताया कि 63.76 करोड़ रुपये की लागत से 65.68 किलोमीटर लंबाई की 383 सड़कों का निर्माण, मरम्मत, चौका और जलनिकासी का काम कराया जाएगा। इससे शहर के कई पुराने इलाकों में यातायात सुगम होगा और बरसात में जलभराव की समस्या से भी काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही प्राइमरी कलेक्शन के लिए 1.53 करोड़ की लागत से आठ ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।

जन सुविधाओं के विस्तार में स्वच्छता और आवासीय व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया गया है। मेयर ने बताया कि शहर के 75 पुराने कुओं की सफाई और जीर्णोद्धार कार्य 1.18 करोड़ रुपये से किया जाएगा। साथ ही पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 लोगों की क्षमता वाले शेल्टर होम का शिलान्यास होगा, जिसकी लागत लगभग 30.28 लाख रुपये है। इसके अलावा आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम "घर बैठे पंजीकरण" योजना शुरू करेगा। सचल पशु बंदी वाहन का लोकार्पण किया जाएगा और एबीसी सेंटर में बंध्याकरण की क्षमता को बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।

नगर निगम ने जन्मदिन की पूर्व संध्या को सांस्कृतिक रंग देने के लिए कजरी महोत्सव का भी आयोजन तय किया है। सोमवार शाम 6 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के हाल में होने वाले इस कार्यक्रम में पद्मश्री लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव, रागिनी चंद्रा और प्रियंका चौहान अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इस आयोजन को शहर की नौ संस्थाओं ने मिलकर तैयार किया है, जबकि नगर निगम सहयोगी भूमिका में रहेगा। महापौर ने बताया कि अब हर साल 16 सितंबर को कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर वाराणसी नगर निगम की यह पहल केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि विकास और संस्कृति का संगम साबित होगी। जहां एक ओर शहर की सड़कों, कुओं और सार्वजनिक सुविधाओं को नया रूप मिलेगा, वहीं दूसरी ओर कजरी महोत्सव जैसे आयोजन काशी की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगे।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने 9 वर्षीय बालक का सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर नया जीवन दिया

वाराणसी में चोरों का आतंक, किसान के घर से चार बकरे चोरी, ग्रामीणों में गुस्सा

वाराणसी: फुलवरिया फ्लाईओवर पर लगे टायर किलर गलत दिशा में गाड़ी चलाई तो फटेगा टायर

वाराणसी: BHU गेट पर छात्रों और बाहरी युवकों में हिंसक झड़प, कार क्षतिग्रस्त, एक घायल

जीएसटी में कटौती से त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम में बड़ी राहत