सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का सख्त अभियान, जिले में 1962 वाहनों से काली फिल्म हटाई गई

जिले में वाहनों पर लगी काली फिल्म और अवैध संशोधनों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है, अब तक 1962 वाहनों पर कार्रवाई हुई।

Mon, 17 Nov 2025 11:22:02 - By : Tanishka upadhyay

जिले में पुलिस इन दिनों गाड़ियों पर लगी काली फिल्म और अन्य अवैध संशोधनों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए पुलिस ने वाहनों की जांच को और कड़ा कर दिया है। इसी अभियान के तहत अब तक कुल 1962 वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई है और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि काली फिल्म न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर खतरा पैदा करती है। इसलिए यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली बम विस्फोट और हाल में ट्रेनों को मिली धमकियों ने पुलिस का सतर्कता स्तर और बढ़ा दिया है। सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध वाहन की गहन जांच कर रही हैं। जांच के दौरान जहां कहीं भी यातायात नियमों का उल्लंघन मिलता है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है। काली फिल्म, हूटर और अन्य अवैध उपकरण लगे 1962 वाहनों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसी जांच आवश्यक है क्योंकि कई बार संदिग्ध गतिविधियां छिपाने के लिए वाहनों में काली फिल्म या अन्य बदलाव किए जाते हैं।

एसएसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर पूरे जिले में देर रात तक वाहन चेकिंग की गई। पुलिस ने मुख्य मार्गों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की। इस दौरान वाहनों के नंबर, संशोधित हेडलाइट, काली फिल्म, हूटर और अवैध एक्सेसरीज की जांच की गई। संदिग्ध दिखने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई और वाहन सवारों से पहचान से संबंधित जानकारी भी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई केवल नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखने के लिए भी है।

यातायात इंस्पेक्टर वीएस शुक्ला ने बताया कि अब तक 1945 चालान जारी किए जा चुके हैं। पांच बाइक और 12 ई रिक्शे भी नियमों के उल्लंघन में पाए जाने पर सीज किए गए हैं। कई वाहनों से काली फिल्म हटाई गई और कई में लगे हूटर निकलवाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि शहर में सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वाहनों में काली फिल्म या अवैध उपकरण न लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और नागरिकों के सहयोग से ही शहर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सकता है।

धीरेंद्र शास्त्री वृंदावन पहुंचे, सनातन एकता पदयात्रा में दिखा अनोखा भक्तिभाव

वाराणसी: देर रात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस को आत्महत्या का शक

लखनऊ: देर रात दो जगहों पर लगी आग, पुलिस और दमकल की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सनातन धर्म के भविष्य पर जताई चिंता, आत्मचिंतन पर जोर

आगरा में मौसम का मिजाज बदला, तापमान में गिरावट से बढ़ रही है सर्दी