Thu, 20 Nov 2025 15:43:08 - By : Yash Agrawal
प्रयागराज: साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाकर लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. शहर में व्हाट्सएप पर शादी कार्ड भेजने के नाम पर .apk फाइल भेजी जा रही है. यह फाइल सामान्य निमंत्रण जैसी लगती है, लेकिन इसे डाउनलोड करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है. इसके बाद फोन में मौजूद निजी और बैंकिंग से जुड़ी जानकारी साइबर ठगों के पास पहुंच जाती है और खाते से पैसे निकल जाते हैं. इसी तरीके से दो लोगों से कुल 76 हजार रुपये की ठगी की गई है.
राजापुर निवासी होटल कारोबारी सुनील यादव ने बताया कि 10 नवंबर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक शादी कार्ड भेजा गया था. उन्होंने सोचा कि यह किसी परिचित की ओर से आया होगा. शक न होने के कारण उन्होंने तुरंत फाइल डाउनलोड कर ली. फाइल खुलते ही उनका फोन हैंग हो गया. उन्हें यह सामान्य तकनीकी समस्या लगी, लेकिन कुछ घंटों बाद बैंक खाते से 42 हजार रुपये निकले होने का मैसेज आया. तभी उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं.
इसी तरह टैगोर टाउन के रहने वाले रवि केसरवानी के साथ भी यही घटना हुई. 15 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर भी शादी कार्ड के नाम पर एक .apk फाइल भेजी गई. उन्होंने भी इसे डाउनलोड कर लिया. अगले दिन सुबह उनका बैंक बैलेंस कम मिलता देखकर वह चौंक गए. उनके खाते से 34,347 रुपये काट लिए गए थे. उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया और फिर साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि ठग .apk फाइल के भीतर ऐसा कोड छिपा देते हैं जो मोबाइल को हैक कर लेता है. इसके बाद मोबाइल में सेव बैंकिंग एप, ओटीपी, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी अपराधियों के पास पहुंच जाती है. इससे वे लोगों के बैंक खाते खाली कर देते हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान फाइल या लिंक को डाउनलोड न करें और खासकर शादी कार्ड या गिफ्ट के नाम पर आने वाली .apk फाइलों से सतर्क रहें.
साइबर थाना प्रभारी ओम नारायण गौतम ने बताया कि इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और अपराधी लगातार नए तरीके अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ ऐसी ठगी हो, तो तुरंत साइबर थाना या हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाएं ताकि समय रहते खाते को ब्लॉक किया जा सके और नुकसान को कम किया जा सके. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे कारगर तरीका है.