प्रयागराज में जगुआर कार ने बाजार में कई को रौंदा, एक की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार

प्रयागराज के राजरूपपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर जगुआर कार ने बाजार में लोगों को रौंदा, एक की मौत, कई घायल, आरोपी चालक गिरफ्तार।

Wed, 22 Oct 2025 14:02:15 - By : Yash Agrawal

प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इलेक्ट्रिशियन प्रदीप पटेल दीपक और पूजा सामग्री खरीदने बाजार गए थे, लेकिन उनकी यात्रा उनके लिए अंतिम साबित हुई। तेज रफ्तार काले रंग की जगुआर कार ने भीड़भाड़ वाले बाजार में नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गई। इस हादसे में प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के तुरंत बाद धूमनगंज पुलिस और डीसीपी सिटी मनीष शांडिल्य मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। भीड़ ने कार पर पथराव किया, जबकि चालक रचित मध्यान कार में बंद होकर अपनी सुरक्षा करता रहा। पुलिस ने उसे कार से बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। मृतक के भाई दिलीप पटेल की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने पहले कार नंबर UP70 DQ 0070 के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जांच के बाद रचित मध्यान का नाम एफआईआर में शामिल किया गया।

पड़ोसी और रिश्तेदार मृतक की पत्नी ऊषा पटेल के साथ हैं, जो बार-बार बेहोश हो रही हैं। उन्होंने बताया कि “जिस तरह तड़प-तड़प कर मेरे पति मरे, उतनी ही पीड़ा कार वाले को मिले।” वह लगातार यह सवाल करती रही कि अब उनके बच्चों का सहारा कौन बनेगा। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन दुख और आक्रोश अभी भी गहरी छाया बनाए हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसा शाम 4:15 बजे हुआ जब घुंघरू चौराहे से चकिया रोड पर दीपावली की खरीदारी के लिए भारी भीड़ इकट्ठी थी। कार ने दो कारों और चार बाइकों से टकराते हुए लोगों पर नियंत्रण खो दिया। अधिकारी चेतावनी दे रहे हैं कि बाजारों में सावधानी के साथ ही तेज रफ्तार वाहन चलाना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित