प्रयागराज: दिनदहाड़े सोनार की गला रेतकर निर्मम हत्या, रुपए के लेनदेन में हुआ विवाद

प्रयागराज में 25 वर्षीय सोनार अमन सोनी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, रुपए के लेनदेन में हुई वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार।

Sun, 17 Aug 2025 14:58:32 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

प्रयागराज: मऊआइमा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 25 वर्षीय सोनार की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हमलावरों ने शव को नहर में फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस निर्मम हत्या की वजह रुपए के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान अजय कुमार सोनी के बेटे अमन सोनी (25) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बहादुरपुर होलागढ़ का रहने वाला था। कुछ समय पहले उसने मऊआइमा के कंचनपुर गांव में मकान बनवाकर वहीं रहना शुरू कर दिया था। अमन पेशे से सोनार था और आसपास के ग्राहकों के लिए गहनों का काम करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को दोपहर करीब 12 बजे बालाडीह गांव निवासी प्रेम पटेल ने अमन को फोन कर बुलाया और कहा कि उसे गहनों का ऑर्डर देना है। अमन बाइक से मिलने के लिए हरखपुर शारदा सहायक नहर के पास पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना भीषण था कि हमलावरों ने अमन का गला रेत दिया और उसे नहर में फेंक दिया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के मामा अनिल कुमार सोनी ने बताया कि वह उसी समय नहर के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि तीन-चार लोग उनके भांजे पर बेरहमी से हमला कर रहे थे। जब उन्होंने शोर मचाया और राहगीरों ने पीछा किया, तो आरोपी भागने लगे। हालांकि, हमलावरों में से शिवम पटेल बाइक पर नहीं चढ़ पाया और भीड़ ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि इस वारदात के पीछे रुपए के लेनदेन का विवाद था। पुलिस के मुताबिक, हत्या में प्रेम पटेल, शिवम पटेल और देवदत्त पटेल शामिल थे। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। अमन सोनी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि उसकी एक बहन नेहा है। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शिवम पटेल से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है। पुलिस की टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश, थानों में लगेगी जुआ-सट्टा और से*स रैकेट चलाने वालों की फोटो

वाराणसी: साइबर सेल ने फर्जी सिम कार्ड गिरोह का किया भंडाफोड़, मुख्य सदस्य गिरफ्तार

NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया

भदोही: आरक्षी पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और प्रताड़ना का आरोप, चार पर मुकदमा दर्ज

चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर युवक से 11 किलो चांदी व नकद हुआ बरामद, आयकर विभाग कर रही पड़ताल