Fri, 07 Nov 2025 15:45:04 - By : Palak Yadav
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के पंडिला बाजार में शुक्रवार सुबह एक आभूषण और कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे दुकान परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों और सीआरपीएफ जवानों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
जानकारी के अनुसार, यह दुकान शिवजी केसरवानी की थी, जो पंडिला बाजार में आभूषण और कपड़ों का कारोबार करते हैं। गुरुवार रात दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा। तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में थरवई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दीं। आग बुझाने के लिए प्रयागराज फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को लगाया गया, वहीं पंडिला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र से भी पानी का टैंकर और जवान मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने भी दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में मदद की।
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। आग के कारण दुकान में रखे कीमती सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े और अन्य वस्तुएं पूरी तरह जल गईं। दुकान मालिक शिवजी केसरवानी ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। फिलहाल बाजार में हालात सामान्य हैं, लेकिन इस घटना ने व्यापारियों में दहशत फैला दी है।