Fri, 17 Oct 2025 11:20:56 - By : Yash Agrawal
प्रयागराज के नैनी इलाके में बुधवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक ने लड़की का मोबाइल छीनने की कोशिश की। जैसे ही युवक ने मोबाइल झपटने की कोशिश की, स्थानीय लोग उसे पकड़कर सड़क किनारे बैठा दिया और फिर उसकी सजा तय करने के लिए नाई बुलाया। युवक का आधा सिर और आधी मूंछ मुंडवा दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना यमुना नगर के कॉटन मिल तिराहे के पास हुई। जानकारी के अनुसार, लड़की ई-रिक्शा से जा रही थी और मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए। एक ने मोबाइल झपट लिया और दोनों भागने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ते ही जमकर पीटा। भीड़ ने उससे पूछा कि क्या उसे पुलिस के हवाले करना है या सिर और मूंछ मुंडवाना चाहता है। आरोपी ने कहा कि वह सिर और मूंछ मुंडवाना चाहता है लेकिन पुलिस मत बुलाना। इसके बाद लोगों ने नाई बुलाया और सड़क किनारे उसके आधे सिर और आधी मूंछ मुंडवा दी। घटना के दौरान कई लोग वीडियो बनाते रहे, जिसमें युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता और भीड़ के सामने घबराया हुआ दिखता है।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक के चारों तरफ भीड़ घेर बनाकर खड़ी है और नाई उसके बाल और मूंछ काट रहा है। भीड़ बार-बार कह रही है कि आधी मूंछ भी मुंडवा दो। आरोपी युवक घटना के बाद मौके से भाग गया।
इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम ने बताया कि इस घटना की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस अब युवक की तलाश कर रही है और उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है जिन्होंने इस तरह की भीड़तंत्र की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती हैं और पुलिस ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है।
घटना ने यह दिखाया कि समाज में आपराधिक गतिविधियों के प्रति लोगों का गुस्सा किस हद तक है। हालांकि कानून को अपने हाथ में लेना और हिंसात्मक तरीके से सजा देना भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।